पटना: बेंगलुरु में विपक्षी बैठक चल रही है. बेंगलुरु में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर लगा एक पोस्टर के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. इस पर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि बेंगलुरु पहुंचते ही कांग्रेस (Congress) ने नीतीश कुमार की सारी बेइज्जती कर दी. कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार एक अस्थिर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. कांग्रस पार्टी (Congress) में तो अपने युवराज में प्रधानमंत्री बनाना है, आरजेडी (RJD) में अपने युवराज को मुख्यमंत्री बनाना है. विपक्ष में तो सभी अपने बनने के लिए दौड़ रहे हैं.
नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो गए हैं- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पानी के नीचे पुल बनाने वाले व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो गए तो देश की राजनीति में कहां से आएंगे? वहीं, एनडीए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर कोई संघर्ष नहीं है. हम बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी 40 सीटें जीतेंगे और एनडीए जीतेगा. लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीतेंगे.
पोस्टर के माध्यम से नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले एक मुख्य मार्ग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर नजर आए, जिनमें राज्य में सुल्तानगंज पुल के ढहने की घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है. पोस्टर पर लिखा था 'प्रधानमंत्री पद के अस्थिर दावेदार. बेंगलुरु में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लाल कालीन बिछा दी गई है. सुल्तानगंज पुल पहली बार गिरने की तिथि अप्रैल 2022 है. सुल्तानगंज पुल ढहने की दूसरी घटना जून 2023 की है'