दरभंगा: बीजेपी (BJP) अभी से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. जिले में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए हैं. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लिया है. विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने कहा कि पाला बदलने से पहले नीतीश कुमार से मेरी बात हुई थी. नीतीश कुमार से मैंने कहा था कि गठबंधन छोड़कर जा रहे हैं तो बता कर जाइएगा जिससे आगे भी संबंध बना रहेगा. इस पर उन्होंने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन अगले दिन ही आरजेडी के साथ चले गए.
जेडीयू के साथ बीजेपी गठबंधन नहीं करेगी
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के झूठ और धोखे के बाद उनसे भविष्य में दोस्ती की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं. नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत अब खत्म है. राज्य में अब इनका कोई जनाधार नहीं रह गया है. बार-बार पलटी मारने से उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है इसलिए बीजेपी किसी भी हालत में अब जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों को इस फैसले से अवगता कराया गया है. इसके अनुरूप पार्टी की गतिविधि और चुनाव की तैयारी की जा रही है.
'2024 में बीजेपी चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति के बैठक के बाद स्पष्ट हो गया है कि अब बिहार में बीजेपी अकेली सरकार बनागी. नीतीश कुमार से किसी भी हालत में अब समझौता नही होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी निर्देश है. बीजेपी 2024 चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि नीतीश कुमार के पास समर्थन नहीं था फिर भी बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन वे धोखा देकर दो बार भाग खड़े हुए. ऐसे में अब उनसे आगे कोई बात नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!