'नीतीश की शह पर मंत्रियों की माफियागिरी’, BJP नेता का बड़ा आरोप, कहा- मुजफ्फरपुर छात्र की हत्या में इसराइल मंसूरी का हाथ
Muzaffarpur News: कांटी थाना क्षेत्र में बीते दिनों राहुल नाम के छात्र की हत्या हुई थी. शनिवार को संजय जायसवाल उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों पर बड़े आरोप लगाए हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार सरकार के एक मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. कांटी थर्मल प्लांट के बाहर राहुल नाम के छात्र की हत्या मामले में मंत्री इसराइल मंसूरी का हाथ बताया है. संजय जायसवाल शनिवार को राहुल के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और उनके मंत्री माफिया गिरी कर रहे हैं. नीतीश कुमार की शह पर सभी मंत्री, विधायक ऐसा कर रहे हैं. आरजेडी मंत्री और पुलिस की मिली भगत से यह हत्या की गई है. थर्मल से निकलने वाली छाई के कारण ये हत्या की गई है.
‘बिहार सरकार के मंत्री हत्या भी करवा रहे’
कांटी थाना क्षेत्र में बीते दिनों छात्र हत्या मामले को लेकर परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार सरकार और उसके मंत्री माफिया गिरी कर रहे हैं और हत्या भी करवा रहे हैं. परिजनों के बयान को बदलकर पुलिस से मिलकर बिहार सरकार के मंत्री ने छात्र की हत्या करवाई है. यही नहीं उन्होंने बिहार सरकार को इसके लिए दोषी बताया और कहा जिस प्रकार से मंत्री माफिया गिरी और गुंडागिरी कर रहे हैं उसका परिणाम देखा जा रहा है. परिजनों के बयान को बदलकर अपने हिसाब से एफआईआर दर्ज करना बिहार सरकार की फेलियर बताई है.
कांटी थाना क्षेत्र में हुई थी राहुल की हत्या
बीते गुरुवार को थर्मल गेट के पास राहुल कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद भी परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि थर्मल से निकलने वाली छाई के अवैध खनन के कारण लोग वहां धरना दे रहे थे. जबकि पुलिस ने इस मामले को जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में हत्या बताई थी. राहुल के पिता के पास की एफआईआर उनके पास रखी हुई है और पुलिस ने बिना उसके पिता के बयान के एफआईआर दर्ज कर ली है.
नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप
आगे कहा कि मृतक छात्र के परिजनों के द्वारा मामले में बयान मंत्री के ऊपर दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. न ही मंत्री का उसमें नाम रखा गया, इस से जाहिर है कि कहीं न कहीं पुलिस और सरकार के लोग इसमें शामिल हैं. सारी घटना में आरजेडी कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी और पुलिस का हाथ है. बिहार में सभी मंत्री माफियागिरी कर रहे हैं जिसके पीछे मुख्यमंत्री का योगदान है.