Bihar News: कुढ़नी उपचुनाव में JDU की हार से बुरे फंसे मंत्री सुरेद्र यादव, अब इस मांग पर अड़ी BJP
Bihar Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कुढ़नी उपचुनाव में जीत के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जेडीयू पर जमकर हमला बोला.
पटना: कुढ़नी उपचुनाव (Kurhni by election) में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष लगातार महागठबंधन और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रहा है, तो वहीं, जेडीयू (JDU) हिमाचल और दिल्ली में बीजेपी की हार को याद दिला रही है. इन सब के बीच एक बार फिर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने जेडीयू से मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) और ललन सिंह (Lalan Singh) को उनके दिए बयान को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव इस हार के बाद कब अपना इस्तीफा दे रहे हैं?
मुजफ्फरपुर पहुंचे थे संजय जायसवाल
संजय जायसवाल ने कुढ़नी उपचुनाव में जीत के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस जीत को लेकर मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने भी जीत में मदद की है. इससे साफ संदेश है कि एनडीए से सिर्फ नीतीश कुमार गए हैं, बिहार में आज भी एनडीए गठबंधन कायम है. नीतीश कुमार किस कारण से एनडीए से बाहर गए हैं, ये पता नहीं है.
संजय जायसवाल ने ललन सिंह से पूछा सवाल
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दो लोगों से मैं सवाल करना चाहूंगा. मंच से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कुढ़नी उपचुनाव को लेकर कहा था कि अगर जेडीयू हार जाएगी, तो हम इस्तीफा दे देंगे, तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि वो कब अपना इस्तीफा दे रहे हैं? इसके अलावा ललन सिंह ने कहा था कि कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम ही 2024 चुनाव का फैसला तय करेगा. इस बयान के बाद ललन सिंह सार्वजनिक करें कि बिहार में 2024 चुनाव में 36 सीट से ज्यादा बीजेपी जीतेगी.
एआईएमआईएम के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान
इसके आगे बीजेपी नेता ने कहा कि इस सीट पर जीत के लिए खूब पैसों का खेल खेला गया. महागठबंधन के तमाम मंत्री यहां चुनाव प्रचार में लगे हुए थे, इन सब को नकारते हुए यहां के लोगों ने बीजेपी को जीत दिलाई. वहीं, एआईएमआईएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में एआईएमआईएम के चार विधायक शामिल हो जाते हैं, वो पार्टी अपनी बी टीम नहीं बोलकर हमारी बी टीम कहती है.