PM Narendra Modi: पीएम मोदी बिहार को देंगे बेतिया-पटना एक्सप्रेसवे, संजय जायसवाल ने पूरे कार्यक्रम की दी जानकारी
Sanjay Jaiswal Statement: पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को मोतिहारी आएंगे और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
मोतिहारी: बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने मोतिहारी में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 4 फरवरी को मोतिहारी आएंगे. सुगौली विधानसभा क्षेत्र के बनशक्ति माई के नजदीक बन रहे ग्राउंड से कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. देश के पीएम नरेंद्र मोदी बेतिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण के सुगौली क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल समेत 6 टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बिहार के कई जगहों पर उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे.
बेतिया-पटना एक्सप्रेसवे का करेंगे शिलान्यास- जायसवाल
संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल से पिपराकोठी तक राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. इसमें छपवा से बेतिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन भी शामिल है. इसके साथ ही बेतिया को बाईपास की सौगात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे, बेतिया-पटना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी किया जाएगा. बेतिया व रक्सौल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
नीतीश सरकार पर हमला
वहीं, नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 19 हवाई अड्डा बन रहा है सभी हवाई अड्डा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री फंड से जमीन अधिग्रहण हुआ है, जिसमें 14 हवाई अड्डा चालू भी हो गया, लेकिन 8 वर्ष पूर्व पीएम फंड से प्रधानमंत्री ने ढाई सौ करोड़ रुपये रक्सौल हवाई अड्डा की जमीन अधिग्रहण के लिए दी थी, लेकिन नीतीश कुमार 8 वर्षो में भी जमीन नहीं दे सके. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को 1 बजे हवाई मार्ग से पीएम नरेंद्र मोदी सुगौली विधानसभा के बनशक्ति माई के नजदीक सभा स्थल पहुचेंगे. कार्यक्रम करीब एक से डेड़ घंटा का होगा, जिसके बाद कुशीनगर हवाईअड्डा जाएंगे फिर दिल्ली प्रधानमंत्री पहुचेंगे.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: क्या बिहार की राजनीति में होने वाला है बड़ा उलटफेर? जीतन राम मांझी ने तिथि तक बताई, हलचल हुई तेज