पटना: बिहार में सीटों के बंटवारे लेकर एनडीए (NDA) में माथापच्ची जारी है. इस दौरान एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) की नाराजगी की बात कही जा रही है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने मीडिया से कई मुद्दों पर रविवार को बातचीत की. चिराग की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहा कोई विवाद नहीं है. एनडीए में पांच दल है. थोड़ा समय लगता है सब जल्द हो जाएगा. कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए में सब ऑल इज वेल है.


सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर बोले संजय जायसवाल 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि 'जो गलत करेगा उसे उल्टा लटका कर सजा दी जाएगी' इस पर संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार मे जो नया कानून बना है उससे बालू माफिया और शराब माफिया पर लगाम लगेगी और ऐसे कानून की जरूरत थी. वहीं, आरजेडी नेता सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि जो गलत करेंगे वो जेल ही जाएंगे. जो बिहार मे एक परिवार के द्वारा गरीबों से लूट कर कमाई की गई है और जिनके दो नंबर के पैसे को एक नंबर करने के साथ साथ बालू के खनन से अवैध कमाई सुभास यादव कर रहे थे. ऐसे में फंसना तो तय ही है.


'सभी लोग कांग्रेस को समझ चुके हैं'


वहीं, कांग्रेस नेता प्रतिमा दास द्वारा अखिलेश सिंह पर सवाल खड़ा करने पर बीजेपी नेता नेता ने कहा कि पूरे देश मे कांग्रेस का यही हालत है. तमाम नेता छोड़ कर जा रहे हैं. कांग्रेस इतिहास की बात करती है खुद इतिहास बन जाएगी. वहीं, कांग्रेस में और टूट के सवाल पर उन्होंने कहा सभी लोग कांग्रेस को समझ चुके हैं इसलियए भाग रहे हैं और राहुल गांधी जवाब देने से बचने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार कांग्रेस में विधायकों का बगावती तेवर जारी, प्रतिमा दास ने अखिलेश सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा