भागलपुर: जिले के सैंडिस कंपाउंड मैदान में विश्व योग दिवस पर वशिष्ठ योग फाउंडेशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) उपस्थित हुए. वहां शाहनवाज हुसैन भी योग किए. इस दौरान लोगों को संबंधित करते हुए इशारों-इशारों में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सारे योग मशहूर हैं लेकिन पलटासन योग बिहार में ज्यादा ही देखने को मिलता है. बिहार में सबसे ज्यादा पलटासन योग मशहूर है.


आज योग पूरी दुनिया कर रही है- शाहनवाज हुसैन 


शाहनवाज हुसैन लोगों से नियमित योग करने की अपील की. आगे उन्होंने विश्व योग दिवस के मौके पर देशवासियों को ढेरों बधाइयां दीं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. आज योग पूरी दुनिया कर रही है. वहीं, सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सारे योग मशहूर हैं और यह पलटासन योग भी बिहार में बहुत मशहूर हो गया है. मैं जल्द अपने कोटा से भागलपुर में एक भव्य योग भवन बनाने का प्रयास करूंगा. योग सभी को करना चाहिए. योग सब के हित में है.


'शरीर को फिट रखिएगा तब ही कोई दूसरा काम कर पाइएगा'


बता दें कि विश्व योग दिवस के मौके पर पटना के एसके पुरी पार्क में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्थानीय लोगों ने योग किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि शरीर हमारा है. शरीर को फिट रखिएगा तब ही कोई दूसरा काम कर पाइएगा इसलिए योग जरूर करें. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पौधे भी लगाए. अश्विनी चौबे ने योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने का संदेश दिया.


ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: CM नीतीश के लिए 'भविष्यवाणी', आनंद मोहन की जुबानी, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात