Shahnawaz Hussain: राहुल गांधी के आरा दौरा पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी के आने से उनके गठबंधन को ही नुकसान होगा. वह जहां-जहां जाते हैं खुद का बंटाधार कर लेते हैं. पिछली बार अमेठी गए थे बंटाधार कर लिया था. इस बार रायबरेली गए हैं. रायबरेली में कांग्रेस का बंटाधार कर देंगे. आरा वह आ रहे हैं इसका मतलब आरके सिंह भारी वोट से जीतने जा रहे हैं.
'एक मुस्लिम को हेलीकॉप्टर में नहीं बैठने दिया'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी में बहुत कॉन्फिडेंस है इसलिए काम आ रहे हैं. कांग्रेस की हवा चल रही है? विपक्ष का क्या यह थोथक तर्क है. हमारे पास नेता हैं. हमारे पास मोदी हैं. तुम्हारे पास कौन है? अपने आप को मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह कहते हैं. एमवाई समीकरण है. एक मुस्लिम को हेलीकॉप्टर में नहीं बैठने दिया. टिकट भी दो को ही दिया. एमवाई समीकरण कैसा? जब एमवाई समीकरण है तो आप समीकरण में ही न्याय नहीं कर रहे हो. कोई बैठने को नहीं है कभी केक काट रहे हो कभी मछली खा रहे हो.
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि 'हम हवाई जहाज के मंत्री रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि हवाई जहाज में बैठे तो केक खाने लगे. तेजस्वी यादव इसलिए हेलीकॉप्टर में उड़ क्या रहे हैं क्या? लग रहा है बहुत राजशाही अंदाज है. हमने छपरा में कहा था 'बेबी को बेस पसंद है. तेजस्वी को केक पसंद है' जब देखें तब एक बार चार्टर्ड प्लेन में केक काट रहे थे. यहां गरीबी रेखा के नीचे लोग हैं. उनको खाने को रोटी नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी 5 किलो अनाज देते हैं यह उनको केक दिखा रहे हैं. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भारी गरीबों के नेता हैं.
आरा के सभा में तेजस्वी यादव ने आज कहा था कि आप मुझे वोट दो तो मैं आपको नौकरी दूंगा. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह सुभाष चंद्र बोस हैं क्या? मैं भी मंत्री रहा हूं बिना मुख्यमंत्री के आदेश के कुछ नहीं होता है.
आरा आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 मई को आरा आएंगे. वो जगदीशपुर के स्वारथ साहू प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी जनसभा में भाग लेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जगदीशपुर के स्वारथ साहू + 2 उच्च विद्यालय के क्रीडा मैदान में 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'हम लोग भी नहीं चाहते...', CM नीतीश का NDA में जाना था झटका? abp न्यूज़ पर खुलकर बोले तेजस्वी यादव