Shahnawaz Hussain News: इंडिया गठबंधन में चल रही खिंचतान को लेकर बीजेपी भी हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में समर्थन देखकर सहयोगियों ने यह तो इशारा कर ही दिया है कि वह कांग्रेस के साथ नहीं हैं. वहीं अब कांग्रेस के सहयोगी दलों ने यह भी कह दिया है कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था यानी साफ है कि अब इंडिया गठबंधन धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. 

 

शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?

 

इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर शुक्रवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तो यहां तक कह दिया कि मैं उस इंडिया गठबंधन को श्रद्धांजलि देता हूं, जो अब हमारे बीच नहीं है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन जो लोकसभा चुनाव से पहले बनाया गया था उसकी अब अंतिम क्रिया हो चुकी है.

 

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की हालत यह हो गई है कि उसके तमाम नेता तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उमर अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव सब यही कह रहे हैं कि वह इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनावों तक का था और उसके बाद उस गठबंधन के अस्तित्व को लेकर क्या स्थिति है, किसी को नहीं पता.

 

वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह जग जाहिर है कि कांग्रेस अपने साथ किसी को लेकर नहीं चल सकती. पहले यूपीए में और अब इंडिया गठबंधन दोनों का हश्र वही हो रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा दल है, जिसके साथ कोई भी दूसरा दल साथ मिलकर लंबे समय तक नहीं चल सकता.  

 

इंडिया गठबंधन की एनडीए से तुलना

 

नकवी ने इंडिया गठबंधन की तुलना एनडीए से करते हुए कहा की एक तरफ इंडिया गठबंधन है, जो अपने अस्तित्व में आने के कुछ महीनों बाद ही समाप्ति की ओर बढ़ चुका है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन है, जो 1998 में अस्तित्व के आने के बाद से कभी खत्म नहीं हुआ. लगातार चलता जा रहा और सालों साल और ज्यादा मजबूत हो रहा है.