Bihar News: कश्मीर फाइल्स पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बोले- कश्मीरी पंडितों का दर्द सिर्फ BJP समझती है
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर बिहार के बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्षी दलों को इसे लेकर सियासत नहीं करना चाहिए. विपक्षी पार्टी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं.
Bihar News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं विपक्षी दल के अन्य नेताओं को कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सियासत नहीं करनी चाहिए. इस फिल्म को लेकर वह लोग देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अपने मकसद में सफल नहीं हो पाएंगे.
शाहनवाज ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का दर्द सिर्फ बीजेपी समझती है. 1990 में जब वहां हिंसा हो रही थी उस समय उनपर क्या गुजर रहा था यह हम लोग अच्छे से समझते हैं. बंगले में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को टेंट में रहना पड़ रहा था और उनका हालचाल जानने सिर्फ BJP के लोग वहां जाते थे.
कश्मीरी पंडित जो भागकर दिल्ली आए थे उसमें से कई को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जगह दी गई थी. तब मैं जम्मू कश्मीर बीजेपी युवा मोर्चा का प्रभारी था व कश्मीर में जाकर पीड़ित परिवार से मिलता था व मदद करता था. अब्दुल्ला परिवार कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उससे हम लोग सहमत नहीं हैं, अब्दुल्ला परिवार खुद चाहते थे कि कश्मीरी पंडित वहां से भाग जाएं और लौटकर नहीं आएं.
भारत में देश का मुसलमान सुरक्षित
वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक IAS का बयान आया है कि मुसलमानों पर भी फिल्म बनना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कश्मीर फाइल्स सिनेमा को हिंदू-मुसलमान के चश्मे से न देखें. मुसलमान भारत में जितने सुरक्षित हैं उतने किसी देश में सुरक्षित नहीं हैं. उन पर फिल्म बनाने की कोई जरुरत नहीं है.
कश्मीर फाइल्स दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कार कमाई कर रही है. कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा एवं उनके पलायन पर यह फिल्म बनी है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के नेताओं की इस फिल्म को लेकर अलग राय है.