पटना: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी (BJP) के स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद विपक्ष ईवीएम को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. वहीं, इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी हार के बाद वे (विपक्ष) ईवीएम सहित हर चीज पर सवाल उठाएंगे. अन्य विपक्षी दल हार के लिए कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगा रहा है, लेकिन कांग्रेस, जेडीयू और समाजवादी पार्टी वैसे भी मध्य प्रदेश चुनाव हार जातीं, भले ही उन्होंने एक साथ चुनाव लड़ा होता. साथ लड़ने पर कांग्रेस की सीट और कम ही हो जाती.


कांग्रेस ईवीएम पर पहले तो सवाल नहीं उठाया- सुशील कुमार मोदी


विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए सवाल पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक चुनाव में कैसे जीत हुई? अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए वो इस प्रकार की बाते बोलते हैं. कांग्रेस ईवीएम पर पहले तो सवाल नहीं उठाया. काउंटिंग के तीन दिन बाद सवाल उठा रहे हैं. अब चुनाव आयोग और सरकारी मशीनरी पर आरोप लगाएंगे. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब-जब चुनाव हारते हैं तो हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ देते हैं. समीक्षा करने के बजाए इस तरह की बाते करते हैं.


'कांग्रेस की हवा निकल चुकी है'


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि मैं तो मध्य प्रदेश गया था. वहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर तक कमलनाथ ने नहीं लगावाई थी. कमलनाथ अकेले चुनाव चला रहे थे. कांग्रेस में किसी की इतनी हिम्मत हो जाए कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दरकिनार खुद चुनाव कैंपेन चला रहे थे मालूम हो गया कि उनकी हैसियत क्या है. कांग्रेस की हवा निकल चुकी है. महागठबंधन के लोग इतने डीमोलाइस्ड हो चुके हैं कि पांच महीने बाद वो बीजेपी से मुकाबला करने लायक नहीं रह जाएंगे.


ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, 'सुशासन बाबू' की दूरी से उठने लगे सवाल