Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दिन CM नीतीश से BJP ने छुट्टी को लेकर की अपील, कही ये बात
Sushil Kumar Modi Statement: बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में भी हिंदू समाज के लोग 22 जनवरी को दिन में पूजा-पाठ और शाम को दीपावली मनाने वाले हैं.
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को राज्य सरकार से अपील की कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर दर्शन-पूजन करने या उसका सीधा प्रसारण देखने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाए. अयोध्या में 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, सबकी सहमति और धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए भव्य राम मंदिर के नवनिर्माण से देश-विदेश के कोटि-कोटि हिंदुओं में जो उत्साह है, उसका आदर होना चाहिए.
'यह एक सराहनीय निर्णय है'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और केंद्रीय संस्थानों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 तक अवकाश रखने की घोषणा कर बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावना का सम्मान किया है. यह एक सराहनीय निर्णय है. बिहार में भी हिंदू समाज के लोग 22 जनवरी को दिन में पूजा-पाठ और शाम को दीपावली मनाने वाले हैं. सरकार को इस बड़े समुदाय की आस्था का सम्मान करते हुए राजनीति से ऊपर उठकर आधे दिन की छुट्टी घोषित करनी चाहिए.
कई राज्यों में छुट्टी की है घोषणा
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की बेहद करीब आ चुकी है, प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है. 22 जनवरी को रामलला मंदिर में प्रवेश करेंगे. इसको लेकर कई राज्यों ने छुट्टी घोषित की है. इसमें मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल है. वहीं, उस दिन छुट्टी की मांग बिहार में भी उठने लगा है. इस पर बिहार बीजेपी भी नीतीश सरकार से छुट्टी की मांग कर रही है.