पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने अररिया में पत्रकार (Journalist Murder in Araria) और समस्तीपुर में दरोगा की हत्या की दुस्साहसिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सत्ता में बने रहने के लिए क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म , यानी 'ट्रिपल सी' से समझौता कर लिया है. वे अपराध रोकने की इच्छा-शक्ति खो चुके हैं. जो सरकार अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्रवाई करती है, वह राज धर्म का पालन नहीं कर सकती.


अपराध को लेकर सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को घेरा


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा का दिखावा नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए राजनीति को किनारे रख कर राज धर्म का पालन करना चाहिए. नीतीश कुमार ने जब-जब लालू प्रसाद से हाथ मिलाया, राज्य में अपराधियों का मन बढ़ा. आरजेडी के साथ दूसरी पाली में नीतीश सरकार पूरी तरह बालू-शराब माफिया और पशु तस्करों के दबाव में आ चुकी है.


अररिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या


बता दें कि बिहार के अररिया में बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह-सुबह एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश विमल कुमार यादव के घर पहुंचे. दरवाजा को खटखटाया और जैसे ही वह बाहर निकले तो उन्हें गोलियों से भून दिया. वहीं, इस घटना के बाद विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेर रही है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: बिहार के अररिया में सुबह-सुबह पत्रकार की हत्या, दरवाजा खटखटाया और निकलते ही मार दी गोली