Sushil Modi: राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने पर सुशील मोदी हुए भावुक, लालू-राज के दौर का सुनाया भयावह वाकया
Bihar Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेता प्रतिपक्ष का दौर याद कर लालू यादव पर बुधवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उस समय सत्तारूढ दल के लोग विपक्ष को बोलने नहीं देते थे.
![Sushil Modi: राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने पर सुशील मोदी हुए भावुक, लालू-राज के दौर का सुनाया भयावह वाकया BJP leader Sushil Kumar Modi attacked Lalu Yadav On completion of Rajya Sabha tenure Sushil Modi: राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने पर सुशील मोदी हुए भावुक, लालू-राज के दौर का सुनाया भयावह वाकया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/95ddce3e116f2446a8cc5045d64ae8fd1707931416122624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी (BJP) नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि कि देश में उनके जैसे कम ही कार्यकर्ता होंगे, जिन्हें 33 साल के सार्वजनिक जीवन में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधान सभा सहित सभी चार सदनों का सदस्य रहने का सौभाग्य मिला हो. वहीं, आगे लालू यादव (Lalu Yadav) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू-राज के कठिन दौर में 8 साल तक विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे. उस समय सत्तारूढ दल के लोग विपक्ष को बोलने नहीं देते थे और सदन के भीतर हाथ से कागज तक छीन लेते थे. 5 साल तक विधान परिषद में भी नेता-प्रतिपक्ष का दायित्व निभाया.
सुशील मोदी ने प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई दी
बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों पर एनडीए प्रत्याशी डॉ. भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता और संजय झा के नामांकन के समय उपस्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तीनों प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज के डॉ. भीम सिंह और तेली समाज की धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय अतिपिछड़ा और महिला को सम्मान देने की बीजेपी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
'अंतिम क्षण तक समाजिक जीवन में योगदान करते रहेंगे'
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि 10 साल बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रहे. वित्त मंत्री रहते उन्हें राज्यों के वित्त मंत्रियों की प्राधिकृत समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि जेपी आंदोलन में सक्रियता और आपातकाल में 19 महीने की जेल काटने के बाद जब मुख्यधारा की राजनीति में आए, तब लगातार 15 साल विधायक और 9 साल विधान परिषद के सदस्य रहे. लोकसभा में भागलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. राज्य सभा सदस्य बनने पर सदन की विधि एवं न्याय समिति के अध्यक्ष रहे.
लंबे संसदीय जीवन में जनता से जुड़े अनेक मुद्दे उठाए, लेकिन कभी सदन की गरिमा के विपरीत आचरण नहीं किया. अंतिम क्षण तक अपनी पार्टी के माध्यम से समाजिक जीवन में योगदान करते रहेंगे.
ये भी पढे़ं: BJP Reaction: गारंटी वाले तेजस्वी के सवाल पर अश्विनी चौबे बिफरे, कहा- 'राजनीति में कोई किसी को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)