Bihar Politics: सुशील मोदी ने ललन सिंह को दी खुली चुनौती, कहा- 'हिम्मत है एलान करें कि लालू परिवार...'
BJP Statement: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी लगातार कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, शनिवार को उन्होंने ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) शुक्रवार जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार के विरुद्ध पुख्ता सबूत जांच एजेंसियों को दिए और बाद में लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) से ही डील कर सत्ता बचा ली, उनके मुंह से लोकलाज की बात अच्छी नहीं लगती. हिम्मत यदि हो, तो ललन सिंह माफी मांगते हुए एलान करें कि लालू परिवार दूध का धुला है और उस पर भ्रष्टाचार के सबूत उपलब्ध करा कर उन्होंने गलती की.
नीतीश कुमार पर सुशील मोदी का जोरदार हमला
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार को लोकलाज का ख्याल होता तो उन्होंने चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से हाथ नहीं मिलाया होता. जमीन के बदले नौकरी और आईआरसीटीसी मामले में आरोपी तेजस्वी यादव से हाथ मिलकर राज करना क्या लोकलाज है? नीतीश कुमार ने कई मामलों में तेजस्वी यादव को 2025 के लिए अपना उत्तराधिकारी क्यों घोषित कर दिया? क्या यह लोकराज का सम्मान है?
ललन सिंह के बयान पर मचा है बवाल
बता दें कि संसद भवन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी लेकिन वो खुद 70 हजार करोड़ के आरोपियों को अपने साथ कर लिया. लोक-लाज होनी चाहिए. वहीं, ललन सिंह के इस बयान पर जमकर बयानबाजी हो रही है. इस बयान के बाद बीजेपी के निशाने पर ललन सिंह आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Modi Surname Reactions: राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला पर JDU का रिएक्शन- अंततोगत्वा न्याय की जीत होती है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

