गया: जिले के एक निजी होटल में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मीडिया संवाद कार्यक्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. इसका प्रमाण यह है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन देशों के दौरे पर गए तो सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ने ऑटोग्राफ लिया था. ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने मोदी को कहा था आप हमारे बॉस हैं. वहीं, एक पैसेफिक देश के पीएम ने पांव छूकर प्रणाम किया था. यह देश का सम्मान है.सबसे ज्यादा कार्य गरीबों के लिए किया गया है.


नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिजिटल क्रांति लाई है- सुशील मोदी 


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है, 3.5 करोड़ गरीबों का पक्का मकान, 11करोड़ 72 लाख गरीबों के घर में शौचालय बनाया गया है. 9.60 लाख गरीबों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन, 40.82 लाख मुद्रा लोन रोजगार के लिए दी गई है. स्टैंड अप इंडिया के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए है, जिसके तहत करोड़ों लोगों को लोन दिया गया है. जन धन खाते खोले गए है,  जिसका सीधा लाभ लाभुकों को मिल रहा है. कोविड के दौरान अमेरिका में लाभुकों तक पैसा पहुंचाने में 4 महीने लग गए, उनके पास डीटीबीएल जैसी कोई योजना नहीं थी, लेकिन भारत में जन धन खाते के माध्यम से देश में तुरंत पैसा लाभुकों तक पहुंच गया. नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिजिटल क्रांति लाई है.


'मातृत्व अवकाश अब 26 सप्ताह कर दिया गया है'


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सुरक्षा बलों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. महिला अगर नौकरी कर रही है और बच्चा हुआ तो छुट्टी लेनी पड़ती थी. लोग पहले बच्चा पैदा नहीं करना चाहते थे क्योंकि छुट्टी लेने पर पैसा कट जाता था. पहले 12 सप्ताह के लिए मातृत्व अवकाश मिलता था. अब इसे बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है. इस दौरान महिला को वेतन भी मिलेगा. ऐसे कई कार्यों को किए गए है. सरकार ने 1 रुपए में सेनेटरी पैड उपलब्ध करा दिया है.


इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर कही ये बात


बीजेपी नेता ने कहा कि डॉक्टर की कमी हो गई थी और बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़के नही मिल रहे थे. इतने इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए थे, बंद करना पड़ रहा था. मोदी सरकार से पहले 387 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब यह 693 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. प्रत्येक दो दिनों पर एक नया कॉलेज यह सरकार खोल रही है. और प्रति सप्ताह एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है. सभी क्षेत्रों में और सभी वर्गो में विकास के कार्यों को किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मांझी की पार्टी के 5 सीट वाले बयान पर JDU ने दिया जवाब, कहा- 'अभी पॉलिटिकल एक्सरसाइज...'