पटना: कांग्रेस (Congress) की ओर से गुरुवार को सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह (Shrikrishna Singh) की 136वीं जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार नहीं दिखे. वहीं, इसको लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इसको लेकर एक्स पर गुरुवार को बड़ा सवाल किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्री बाबू की जयंती में केवल लालू यादव को बुलाया. नीतीश को क्यों नहीं बुलाया?


सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव को घेरा


सुशील कुमार मोदी ने एक्स पर लिखा कि 'कांग्रेस ने श्री बाबू की जयंती में केवल लालू यादव को बुलाया. नीतीश को क्यों नहीं बुलाया? लालू-नीतीश पर दबाव बनाकर कांग्रेस को लोकसभा की लड़ने के लिए ज्यादा सीट दिलाएंगे? लालू जी, जेल में मोबाइल की अनुमति नहीं, फिर सोनिया जी से कैसे बात किए?



लालू यादव ने जेल से की थी अखिलेश सिंह के लिए सेटिंग


बता दें कि कांग्रेस द्वारा गुरुवार को श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, मीरा कुमार, शकील खान, मदन मोहन झा सहित कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए. वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह को उन्होंने ही जेल के भीतर से सेटिंग कर सांसद बनाया था. लालू यादव ने कहा कि अखिलेश सिंह किसी अन्य नेता की पैरवी लेकर उनके पास रांची के होटवार जेल आए थे. तब लालू ने अखिलेश को कहा था कि कोई दूसरा व्यक्ति सांसद बने उससे बढ़िया है तुम ही सांसद बन जाओ. अखिलेश यादव को राज्यसभा सांसद बनवाने के लिए उन्होंने जेल से ही कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को फोन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को भी जेल से फोन किया था.


ये भी पढे़ं: श्री बाबू की जयंती पर बोले लालू यादव, BJP को धूल चटा देना है, 2024 में इस सीट को छोड़कर सब पर हारेगी भाजपा