पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एलान कर दिया है कि उनके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नेतृत्व करेंगे. इसको लेकर जेडीयू (JDU) नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) नाराज हैं. वहीं, इस बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, लेकिन उन्हें न उनकी पार्टी स्वीकार करेगी और न बिहार की जनता लालू-राबड़ी के उस डरावने दौर में लौटना चाहेगी.
'लोग उस दौर को नहीं भूले हैं'
सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को देखते ही लोगों को याद आ जाता है वह दौर, जब सड़कें जर्जर थीं, गांव लालटेन युग के अंधेरे में थे और शहरों को बमुश्किल 10 घंटे बिजली मिलती थी. लोग उस दौर को नहीं भूले हैं, जब हत्या ,बलात्कर, फिरौती के लिए अपहरण और लूटपाट की घटनाएं आम थीं, लेकिन विकास ठप था. बाजार शाम को ही अपराधियों के डर से बंद हो जाया करते थे.
बीजेपी ने साधा निशाना
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि जनता ने लालू-राबड़ी परिवार और नीतीश कुमार को 15-15 साल देकर देख लिया. अब 2025 में या जब भी विधानसभा के चुनाव होंगे, जनता बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार को एक मौका अवश्य देगी. अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि उनके बाद तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे. इशारों-इशारों में उन्होंने ये भी कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस बयान के बाद बीजेपी नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी नेता आरोप लगा रहे हैं कि जेडीयू और आरजेडी के बीच डील हुई है. अब इस डील की बात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा भी बागी हो गए हैं.