छपरा: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या को 48 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. घर वाले ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार हत्या क्यों की गई है. इधर, हत्या मामले में बयानबाजी जारी है. विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेर रही है.


रूपेश के परिजनों से की मुलाकात


इसी वार-पलटवार के बीच गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी रूपेश सिंह के परिवार से मिलने छपरा के जलालपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रूपेश सिंह के बच्चों और परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.


रूपेश के बेटी बातें सुनकर नम हुई आंखें


इसी दौरान सुशील मोदी रूपेश सिंह की बेटी की बात सुन कर भावुक हो गए. कुछ देर के लिए सुशील मोदी की आंखें नम हो गईं. दरअसल, रूपेश सिंह की आठ साल की बेटी से जब सुशील मोदी ने बातचीत की तो उसने कहा कि अंकल जब अपराधियों को पकड़ा जाए तब सबसे पहले उन्हें मेरी मां के सामने लाइएगा. मेरी मां उन्हें सबसे पहले सजा देंगी. बच्ची की ये बात सुनते ही सुशील मोदी भावुक हो गए और उन्होंने ने नम आंखों से बच्ची को गले लगा लिया.


सुशील मोदी ने कही ये बात


परिजनों से मुलाकात के बाद सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना से हम सभी मर्माहत हैं. हरदिल अजीज आदमी का के साथ ऐसा होगा इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था. कोरोना काल में उसने लोगों की सेवा की है. यह घटना काफी दुखद है. सरकार और पूरा प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए काम कर रहा है.


उन्होंने कहा कि उनकी डीजीपी से बात हुई है. वे पूरी ताकत से मामले का उद्भेदन करने में लगे हैं और बहुत जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे. कोई बचेगा नहीं. बिहार में एक ऐसी सरकार हैं जो अपराधियों को संरक्षण नहीं देती. अपराधी कितना भी बड़ा क्यों ना हो पकड़ा जायेगा.


ये भी पढ़ें -


बिहार: मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी, बाप-बेटा समेत तीन जख्मी

थाने में रिश्वत लेने के आरोप में तीसरी बार सस्पेंड हुआ बिहार पुलिस का मुंशी