पटना: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने महागठबंधन सरकार में श्रम संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आईटीआई कॉलेजों (ITI College) में मशीनरी की खरीदारी में धांधली हुई है. 2-5 हजार का सामान 50 हजार में खरीदा गया. हमने जांच के आदेश दिए हैं. आईटीआई कॉलेज श्रम संसाधन विभाग के अधीन आता है. आईटीआई कॉलेजों में असली छात्र की जगह दूसरे छात्र परीक्षा देते हैं. जिसका एडमिशन हुआ वही छात्र परीक्षा दे. इसमें भी जांच का आदेश दिए हैं.


आरजेडी के लोगों ने गड़बड़ी की है- विजय सिन्हा


विजय सिन्हा ने कहा कि कई दागी अधिकारियों को कई पदों का प्रभार दिया गया था. उन सबको हटाने का निर्देश दिए हैं. कई ऐसे पदाधिकारी हैं जो फिल्ड में दूर दराज के क्षेत्रों में नहीं रहना चाहते हैं. पटना में बने रहना चाहते हैं. हमने उन अधिकारियों को दूर दराज इलाकों में भेजने को कहा है. मुख्यमंत्री नीतीश का आदेश है कि जो भी गड़बड़ी हुई उसको पकड़िए और एक्शन लीजिए. उस हिसाब से हम काम कर रहे हैं. महागठबंधन सरकार में आरजेडी के लोगों ने गड़बड़ी की है. श्रम संसाधन विभाग गरीबों के लिए समर्पित है.


आरजेडी कोटे के कई मंत्रालय की होगी जांच


आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी के सत्ता में आते ही महागठबंधन सरकार के दौरान अपराधियों का मनोबल बढ़ गया था. आरजेडी ने कुशासन स्थापित कर दिया था. बता दें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास श्रम संसाधन मिलाकर कुल नौ विभाग है. वहीं, मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम रहते विभागों में किए गए कामों की समीक्षा के साथ-साथ आरजेडी कोटा के पास रहे पीएचईडी और खान एवं भूतत्व विभाग के कामों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं. 


ये भी पढे़ें: Bihar News: CPIML के विधायक मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता रद्द, हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा