Bihar News: हाजीपुर में पुरोहित हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर बिफरे विजय सिन्हा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
Hajipur News: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बुधवार को हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
![Bihar News: हाजीपुर में पुरोहित हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर बिफरे विजय सिन्हा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल Bjp Leader Vijay Kumar Sinha attacked Nitish Kumar over priest murder in Hajipur ann Bihar News: हाजीपुर में पुरोहित हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर बिफरे विजय सिन्हा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/17c61dbefe5da5e3ca62dfe87ddccd241689830649066624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में मंदिर के पुरोहित की पीट-पीटकर हत्या (Hajipur News) मामले में सियासत गरमा गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) पीड़ित परिवार से मिलने बुधवार को हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि संत और पुजारियों की हत्या किसी भी समाज का पतन का कारण बनता है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejahwi Yadav) का यह धरती है जहां पर कई दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और अब मठ मंदिर के पुजारियों की हत्या की घटना हो रही है. बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष ने थानाध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
इस घटना को लेकर विजय सिन्हा ने स्थानीय थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले से पुलिस ने माइंडसेट कर ली है कि यह मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी हार्ट अटैक बता रहे हैं. पुलिस हत्यारा को बचाना चाहती है. हालांकि इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले को आगे तक लेकर जाऊंगा और गंभीरता से जांच कर पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन को न्याय देना पड़ेगा.
पुलिस हार्ट अटैक से मौत की बात कह रही है
बता दें कि सावन की दूसरी सोमवार की रात मंदिर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कुछ मनचले बदमाश मंदिर में पहुंचकर हंगामा किया. पुजारी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. बीच-बचाव कर रहे बुजुर्ग पुरोहित को दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके कारण बुजुर्ग पुरोहित शिव नारायण गिरी की मौत हो गई, हालांकि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि पुजारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. प्रथम दृष्टया अनुसंधान में यह बात सामने आ रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: नाराज नहीं, तो फिर नीतीश कुमार बेंगलुरु की मीटिंग में क्यों नहीं बन पाए INDIA के संयोजक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)