पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज के दुशासन के साथ गलबहियां करके गुंडाराज स्थापित कर बिहार के जनादेश का अपमान ही नहीं उन बलिदानियों का भी अपमान किया, जो जंगलराज में शहीद हुए और लड़ते लड़ते अपनी जवानी बर्बाद की. बिहार से जो लोग पलायन किए हैं आज उन लोगों के दिल पर कितना चोट लगा होगा. दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आत्मा को भी कितना दुखित इन्होंने किया है. इसी का पश्चाताप करने वे आज दिल्ली गए हैं और श्रद्धांजलि अर्पित की है. राज्य की जनता सब देख रही है. समय आने पर इन्हें सबक सिखाएगी.
'नीतीश कुमार की राजनीतिक कद को बढ़ाया'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस जॉर्ज फर्नांडिस ने नीतीश कुमार की राजनीतिक कद को बढ़ाया, उनको भी किनारे लगाने में इन्होंने देरी नहीं की. स्वार्थ और महत्वाकांक्षा के इर्द गिर्द घूमती इनकी राजनीति ने राजनीतिक पंडितों को भी चकित कर दिया है. नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और सिद्धांतों से भली भांति परिचित हैं. इन्हें पता है कि बीजेपी का छोटा-बड़ा सभी कार्यकर्ता मां भारती की सेवा में लगे हुए हैं. इनके द्वारा व्यक्ति के नाम पर अंतर दिखाने की हवा फैलाने का कोई असर नहीं होने वाला है.
नीतीश पर बरसे विजय कुमार सिन्हा
आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जंगल राज वालों से गठबंधन कर नीतीश कुमार ने सिद्धांत विहीन और अवसरवादी राजनीति का क्रूर उदाहरण पेश किया है. अटल बिहारी वाजपेयी ने इन्हें सुशासन स्थापित करने की जिम्मेवारी देकर बिहार भेजा था. अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी में विभेद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निराशा छिपा रहे हैं. बीजेपी पहले वाजपेयी और अब पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास कर रही है. अटल बिहारी वाजपेयी ने इन्हें सुशासन बाबू के नाम पर बिहार की बागडोर सौपी थी, लेकिन इनके पलटीमार स्वभाव के कारण वे भी शर्मसार होते. अपने सभी राजनीतिक गुरुओं को धोखा देने का नीतीश कुमार का पुराना इतिहास रहा है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण से लेकर शरद यादव तक ये बारी बारी से सबको ठगते रहे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: PM नरेंद्र मोदी की तारीफ में CM नीतीश के लिए क्या बोल गए जीतन राम मांझी? लालू पर भी हमला