No Confidence Motion: RJD को लेकर विजय सिन्हा ने की भविष्यवाणी, कहा- 'लालू-तेजस्वी का फ्यूचर अधर में...'
BJP Statement: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बयान दिया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
![No Confidence Motion: RJD को लेकर विजय सिन्हा ने की भविष्यवाणी, कहा- 'लालू-तेजस्वी का फ्यूचर अधर में...' BJP leader Vijay Kumar Sinha attacked RJD leader Lalu Yadav Tejashwi Yadav and Nitish Kumar on No Confidence Motion No Confidence Motion: RJD को लेकर विजय सिन्हा ने की भविष्यवाणी, कहा- 'लालू-तेजस्वी का फ्यूचर अधर में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/188f38cc47195eba4ae906450b07d7371691681317463624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की हार तय है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) का विजय अभियान जारी रहेगा. आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) में जीरो सीट वाली आरजेडी (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बीजेपी के पराजय की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इनके अपने दल का राजनीतिक भविष्य तो अधर में है. पिता-पुत्र दोनों भ्रष्ट्राचार के मामलों में मुकदमा का सामना कर रहे हैं. लालू यादव तो पहले से सजायाफ्ता हैं. बीजेपी को इसलिए ज्ञान देने छोड़े और अपने मुकदमा पर ध्यान दें.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा में तीन दिवसीय बहस के दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों की पोल खुल गई. गृह मंत्री ने अपने वक्तव्य में कांग्रेस काल के कुशासन, तानाशाही, अवसरवादी और स्वार्थ की राजनीति से देश की जनता को अवगत कराया. कश्मीर से मणिपुर तक कांग्रेस शासन काल में 50 हजार से अधिक हत्याओं में शासन की संवेदनहीनता को लोकसभा में उजागर किया. बिहार में महागठबंधन सरकार ने एक वर्ष पूरा किया है. उन्होंने बिहार को बदहाल कर दिया. इनके एक साल के राज्य में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, बैंक डकैती, लूट और जहरीली शराब ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
ये अविश्वास प्रस्ताव के असली हकदार हैं. नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में दारू, बालू और जमीन माफियाओं की बहार हो गई है. पुलिस नाम की कोई व्यवस्था दिख नहीं रही है. लोगों की जमीन कब्जा की घटनाओं में बृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इनका हल नहीं हो रहा है, ये अविश्वास प्रस्ताव के असली हकदार हैं. शासन प्रशासन की बढ़ती अकर्मण्यता ने राज्य के शासन तंत्र को शिथिल और असफल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चिराग ने नीतीश-तेजस्वी सरकार को दिखाया आईना, कहा- 90 का दशक याद है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)