NEET Paper Row: NHAI गेस्ट हाउस से तेजस्वी यादव का क्या है कनेक्शन? विजय सिन्हा ने खोली पुरानी फाइल
Vijay Kumar Sinha: अररिया पुल प्रकरण को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एनएचएआई गेस्ट हाउस का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष को घेरा है.
![NEET Paper Row: NHAI गेस्ट हाउस से तेजस्वी यादव का क्या है कनेक्शन? विजय सिन्हा ने खोली पुरानी फाइल BJP leader Vijay Kumar Sinha attacked Tejashwi Yadav over NHAI guest house on Araria Bridge Collapse NEET Paper Row: NHAI गेस्ट हाउस से तेजस्वी यादव का क्या है कनेक्शन? विजय सिन्हा ने खोली पुरानी फाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/e90a7241ffd0f40fecb0591090fa695a1718870229076624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET Paper Row: नीट पेपर मामले के बाद पूरे बिहार में सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इस मुद्दे पर इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरा है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग का एक विषय एनएचएआई गेस्ट हाउस से जुड़ा मामला है. अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव अन्य अधिकारियों से मीटिंग कर जानकारी ली कि गेस्ट हाउस में कौन रुका था. बताया गया कि सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक कराया गया था.
विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीए ने एनएचएआई के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक कराया गया था. एनएचएआई के गेस्ट हाउस में सिकंदर के लिए कमरा बुक कराया गया था. रांची के जेल में लालू यादव की सेवा सिकंदर करते थे.
आरजेडी ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, विजय सिन्हा के बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए ने एग्जाम करवाया है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा? पेपर लीक के असली सरगना को पकड़िए. कौन किसके नाम पर कहां टिका है. ये मायने नहीं रखता है. जो कोई भी दोषी होंगे उसे सजा दिलवाइए. यह जिम्मेदारी उनकी थी जिनके कंधों पर यह एग्जाम करवाने का जिम्मा था. बता दें कि नीट एग्जाम का रिजल्ट का ऐलान 4 जून को किया गया था. हालांकि, रिजल्ट सामने आने के बाद पेपर लीक और एग्जाम में अनियमितता के आरोप लगने लगे वहीं, इस मामले में बिहार ईओयू ने अभी तक नीट पेपर लीक मामले में 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. साथ ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छात्रों से भी पूछताछ की गई है.
ये भी पढे़ं: Nitish Cabinet: बिहार के चार शहरों में मिलेगी मेट्रो की सुविधा, नीतीश कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)