पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने दिल्ली के कोर्ट से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को जमानत मिलने पर बुधवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राजनीति में शुचिता की बात करने बाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अविलंब तेजस्वी यादव को बर्खास्त करना चाहिए. अपराधिक मुकदमों में मात्र नाम आने पर मंत्रियों से इस्तीफा लेने की परिपाटी नीतीश कुमार द्वारा कायम की गई, लेकिन पहले चार्जशीटेड और अब जमानत पर रहने के बावजूद तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल में बनाए रखना रहस्यमय है. तेजस्वी यादव को हटाने पर इनको अपनी सरकार गिरने का अंदेशा है.
'इनकी नीति विभाजनकारी है'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद करना ही लालू परिवार का एकमात्र लक्ष्य है, जो लोकतंत्र के लिए अशुभ है. 1000 करोड़ के चारा घोटाला से लेकर जमीन के बदले नौकरी तक के घोटालों की लिस्ट लंबी है, जिसमें परिवार के लगभग सभी सदस्य आरोपी हैं. अब जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई किए जाने पर ये विलाप कर रहे हैं. 33 वर्षों में बड़े भाई-छोटे भाई ने मिलकर बिहार को बदहाल कर दिया है. विकास के सभी पैमाने पर बिहार देश में नीचे से पहला या दूसरा है. राज्य में गरीबी दूर करने में इनकी कोई रुचि नहीं है. देश में अभी भी बिहार की चर्चा इनके द्वारा उत्पन्न नकारात्मक बातों के लिए की जाती है. इनकी नीति विभाजनकारी है.
बिहार के भ्रष्टाचारी भी भयभीत हैं- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार करने वाले को जेल पहुंचाने की गारंटी देश की जनता को दी है. इसी गारंटी के कारण भ्रष्टाचार वाले एकजुट हो गए हैं. बिहार के भ्रष्टाचारी भी भयभीत हैं. इनका जेल जाना भी तय है. यह विडंबना है कि महागठबंधन सरकार में शामिल सत्ताधारी मंत्रीगण बिहार के अपराधियों, माफिया और लवजिहाद कराने वाले असामाजिक तत्वों के रोल मॉडल हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: नीतीश कुमार पर खूब बरसे RCP Singh, कहा- कुर्सी कैसे रहे, यह है सीएम का सिर्फ मकसद