पटना: पटना के डाक बंगला चौराहे पर बाबा बागेश्वर के पोस्टरों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के पोस्टर फाड़े जाने पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बुधवार को कहा कि जो लोग विकृत मानसिकता के लोग होते हैं ऐसे ही काम करते हैं. तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग ही ऐसे काम करवाते हैं. इतनी अगर हिम्मत है तो वह सामने पोस्टर फाड़े. पोस्टर फाड़ कर भागने वाले कमजोर लोगों का काम है, यह लोग केवल पीठ पीछे ऐसा काम करते हैं. राजनीति करने वाले केवल ये लोग हैं.
'नियोजित शिक्षकों को धमकी दी गई है'
आगे विजय सिन्हा ने सरकार हमला बोलते हुए कहा कि प्रशासन इस सरकार में पूरी तरीके से फेल है. सहयोग कार्यक्रम में लोग जो मिलने आए, उसमें जमीन के मामले कई लोगों को उनके घर से बेदखल कर दिया गया है. प्रशासन सुनवाई नहीं कर रही है. कोई अधिकारी मदद तो नहीं कर रहा है. लोग इसकी शिकायत लेकर हमारे पास आ रहे हैं. वहीं, नियोजित शिक्षक को लेकर नए नियमावली के विरोध पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा पत्र निकालकर नियोजित शिक्षकों को धमकी दी गई है.
सरकार शिक्षक बहाली में धांधली करेगी- विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि आंदोलन जो करेगा उस पर कार्रवाई होगी. यह बहुत ही चिंताजनक है. सरकार के द्वारा जो एग्जाम और इंटरव्यू लेने की बात कही जा रही है एक तरीके से सरकार के द्वारा यह धांधली करने के लिए मौका दिया गया है. सरकार को जो सीटेट और बीटेट पास है उनको सरल नियमावली बनाकर नौकरी देनी चाहिए लेकिन सरकार जानबूझकर बीपीएससी के द्वारा एग्जाम दिलवाने और इंटरव्यू लेने की नियमावली बनाई है. वह इस तरीके से धांधली करेगी. बिहार में शिक्षकों की कमी कई सालों से चल रही है. बच्चों की पढ़ाई से बाधित होती है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...