Bihar Politics: बिहार में 'यूपी मॉडल'! विजय सिन्हा बोले- अपराधी पनपेंगे तो होगी सफाई, पुलिस को है खुली छूट
Vijay Kumar Sinha News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपराध के मुद्दे पर मुजफ्फरपुर में खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी पर निशाना साधा.
Bihar Politics: मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में गुरुवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पहुंचे. कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की और संगठन-पार्टी के मुद्दो पर बात की. वहीं, प्रेस को संबोधित उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा जो पनपेगा हमारी सरकार उसको साफ करेगी. हमारी सरकार ने पुलिस और प्रशासन को खुली छूट दी है. अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का किया संबोधित
बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कोई पूर्व की जंगलराज वाली सरकार नहीं है जो बिहार में अपराधी पनप जाए. हम कार्रवाई करने वाले लोग और बिहार के लोगों को हर तरह से सुरक्षित माहौल देना हमारी संकल्प है और इसको हम पूरा करेंगे.
विपक्ष को लिया आड़े हाथों
डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर हमले बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार सुसाशन वाली सरकार है. इसमें किसी भी अपराधी को पनपते नहीं दिया जाएगा जो भी घटनाएं हुई हैं सरकार उसको लेकर के गंभीर है. हमारी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है कि वह अपराधियों के खिलाफ में कड़ी कार्रवाई करे.
इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को कहा कि सब संकल्प लें कि अपराधी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे और नहीं किसी को एमपी, एमएलए बनने दें. इसके लिए सदन में बात करने के लिए हम सब तैयार हैं. बिहार की सरकार पूर्व की सरकार के जंगलराज को किसी भी तरह से नहीं बनने देगी. बता दें कि अपराध के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. वहीं, इस पर नीतीश सरकार भी आक्रामक रवैये के साथ पलटवार कर रही है.
ये भी पढ़ें: Wayanad Landslide: केरल सरकार पर बिफरीं शांभवी चौधरी, कहा- लापरवाही की वजह से इतने लोगों की हुई मृत्यु