गया: धर्मनगरी गया में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने शनिवार (14 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने दुर्गा पूजा में शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने के सवाल पर कहा कि यह तानाशाही रवैया है. सनातन और हिंदू के पर्व पर इस तरह का निर्णय लेना उचित नहीं है. शिक्षा में सुधार चाहते हैं लेकिन बदलाव और सुधार किसी की आस्था पर चोट करके नहीं करनी चाहिए. प्रशिक्षण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें.
वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "कभी कृष्ण जन्माष्टमी पर छुट्टी रद्द तो दुर्गा पूजा पर रद्द की जाती है यह सुधार की प्रवृत्ति नहीं है. यह मंशा को दिखाता है. सुधार के नाम पर समस्या और झमेला खड़ा करते हैं. शिक्षकों को सिर्फ अपमानित करने का माहौल बना रहे हैं."
फिलिस्तीन को समर्थन करने वालों पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष
बिहार में फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतरने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "जिन जयचंदों की जमात अपने राष्ट्रवाद पर चोट करता है और देश के अंदर इतनी स्वतंत्रता जिन जयचंदों को मिला है. आतंकवादियों के पक्ष में भारत कभी खड़ा नहीं हुआ है. यह लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं. ऐसे लोग तुष्टिकरण की राजनीति से चंद वोटों को प्राप्त करने के लिए सत्ता पाना चाहते हैं और राष्ट्र को कमजोर कर रहे हैं. ऐसे राजनीति करने वालों को बहिष्कार करनी चाहिए." विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वाराणसी और अयोध्या का स्वरूप कैसे बदला है. गया धाम जहां कई धर्मों का एक संगम स्थल बना है. इसका भी परिवर्तन करने की जरूरत है.
बिहार की दुर्दशा पर बोले विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बिहार में बलात्कार और हत्या की घटना बढ़ी है. सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. बालू माफिया, दारू और जमीन माफिया अपनी समानांतर सरकार चला रहे हैं. सरकार में बैठे लोग इनके संरक्षक बने हैं जो भ्रष्ट्र मंत्री और विधायक के बारे में शिकायत किया है. लोग जंगल राज से गुंडा राज में तब्दील करने में लगे हैं."
यह भी पढ़ें: Bihar News: 'मुस्लिम का वोट लो और हिंदू को जात में बांटो, यही है नीतीश सरकार', पटना में गरजे गिरिराज सिंह