Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. इससे बिहार बीजेपी के नेता गदगद हैं. इस पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की जनता ने पीएम मोदी के सुशासन पर मुहर लगाई है. उन्होंने जातिवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद की सरकार को नकार दिया है. यह झारखंड और महाराष्ट्र के लिए भी एक संदेश है. बिहार में भी हम बहुमत से जीतेंगे.
जम्मू-कश्मीर में भी स्थापित हुआ है लोकतंत्र- सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हरियाणा के लोगों को बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जीताने के लिए धन्यवाद देता हूं. जम्मू-कश्मीर में भी लोकतंत्र स्थापित हुआ है और बीजेपी वहां एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा का नतीजा बता रहा है कि देश की जनता को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है. लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने देश विरोधी माहौल बनाने का काम किया था. हरियाणा के चुनाव ने उन्हें करारा तमाचा मारा है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को बढ़त
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 48 बीजेपी के खाते में आई है. वहीं, कांग्रेस को 37, इंडियन नेशनल लोकदल को 2 और अन्य को 3 सीट मिली है. जबकि, जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई है.
ये भी पढे़ं: Haryana Election Results 2024: हरियाणा के रिजल्ट पर बिहार बीजेपी में उत्साह, प्रेम कुमार ने जीत की बताई बड़ी वजह