Bihar BJP Leader Death: विजय सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे BJP के कई दिग्गज, फतुहा घाट पर हुआ दाह-संस्कार
Bihar News: बीजेपी नेता विजय सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान पार्टी के कई नेता पहुंचे हुए थे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित कई दिग्गज शामिल हुए.
पटना: बीजेपी जहानाबाद जिले के उसके महासचिव विजय सिंह (Vijay Singh) की गुरुवार को ‘विधानसभा मार्च’ के दौरान कथित पुलिस लाठीचार्ज से मौत का आरोप लगाई है. वहीं, विजय सिंह के अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को राजधानी पटना के फतुहा स्थित श्मशान घाट पर लाया गया, जिनके अंतिम दर्शन करने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे थे. बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले पार्टियों के भी शीर्ष नेता शव यात्रा में शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, रामकृपाल यादव, मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे सहित कई दिग्गज पहुंचे थे. वहीं, इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी और लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज भी श्मशान घाट पहुंचे थे.
इस घटना पर ब्रिटिश सरकार याद आई- अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने कहा कि गुरुवार की घटना ब्रिटिश सरकार की याद दिलाया है, जिस तरह ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग में लोगों को कैद करके गोलियां चलाई थी, उसी तरह नीतीश सरकार की पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने का काम किया है. कोई भी सांसद, विधायक, मंत्री किसी को नहीं छोड़े. बीजेपी के सिपाही विजय सिंह की मौत हुई है. हम लोग मर्माहत हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि बीजेपी हुड़दंग कर रही है, जबकि बिहार नहीं पूरे देश की जनता जानता है कि उनके शासनकाल में सिर्फ हुड़दंग ही हुआ है. हुड़दंग करना वे लोग जानते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कि नीतीश कुमार अभी चुप्पा बाबा हो गए हैं, वो कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में और 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता उन लोगों को सबक सिखा देगी.
शहादत नहीं बीजेपी भूलेगी- सम्राट चौधरी
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इनकी शहादत को बीजेपी भूलेगी नहीं. आज से हम लोग आंदोलन की शुरुआत किए हैं. आज हम लोग काला दिवस मना रहे हैं. सभी बीजेपी कार्यकर्ता नेता काला पट्टी लगाकर चल रहे हैं. प्रतिदिन हम लोग आंदोलन करेंगे और सरकार को जवाब देना पड़ेगा. यह एक घटना नहीं बल्कि पूरी तरह हत्या है. नीतीश सरकार ने यह हत्या करवाये हैं और इस हत्या का जवाब सरकार को देना पड़ेगा. हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं. वहीं, पूर्व मंत्री रहे प्रेम कुमार ने कहा कि कल की घटना पूरी तरह तरह बदले की भावना को लेकर किया गया है. जिस तरह विधायक, सांसद और महिलाओं के साथ भी बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया गया. बिहार सरकार की पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा.
'बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली है'
वहीं, सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कल की घटना से यह साफ लगता है कि नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया था. इसमें पूरी तरह विजय कुमार सिंह की हत्या हुई है. इसका बदला बिहार की जनता लेकर रहेगी. उन्होंने कहा कि हम लोग तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मुझे अच्छी तरह से जानकारी है किस तरह लालू प्रसाद यादव नौकरी के बदले जमीन लिए थे और उसमें अपने बेटे के नाम किए थे तो अब सीबीआई, ईडी कोई कार्रवाई कर रही है तो यह लोग केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. भ्रष्टाचारी का संरक्षण नीतीश कुमार दे रहे हैं लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली है.