पटना: पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है. इसको लेकर बिहार बीजेपी के कई नेता बधाई दे रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने एक्स पर लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'भाजपा के शिखर-पुरुष, शालीनता एवं सभ्यता के आदर्श, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उन्हें ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद.'


गिरिराज सिंह ने भी एक्स पर दी बधाई


वहीं, इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक्स पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि 'भारत रत्न से सम्मानित होने पर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई. भारत के विकास और अनुकरणीय संसदीय सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है. जमीनी स्तर से लेकर उपप्रधानमंत्री से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक, राष्ट्र के प्रति उनकी समर्पित सेवा वास्तव में सराहनीय है. विशाल कद वाले नेता के लिए यह एक उचित सम्मान है'


पीएम मोदी ने दी जानकारी


लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दी. उन्होंने लिखा कि 'लाल कृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा'. इस सूचना के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. बीजेपी के कई दिग्गज धड़ाधड़ एक्स पर बधाई देना शुरू कर दिए. वहीं, इसको लेकर बिहार बीजेपी के भी कई दिग्गजों ने खुशी जताई और लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी. बता दें कि राम मंदिर आंदोलन में लाल कृष्ण आडवाणी की काफी मुख्य भूमिका रही थी. इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के पद पर थे. इस साल राम मंदिर का उद्घाटन भी किया गया. लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी दिल्ली में आलाकमान से करेंगे मुलाकात! मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा, विजय सिन्हा भी रहेंगे साथ