BJP Statement: 'जेडीयू के दूत हमलोग के पास आए थे', सम्राट चौधरी ने बताई अंदरखाने की बात, पूरी पटकथा पर बहुत कुछ कहा
Samrat Chaudhary: बिहार में सरकार बनाने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार के पूरे प्रकरण पर बड़ा बयान दिया.
पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. सरकार में आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सहित कई दिग्गज मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 48 घंटे में आपने बिहार की राजनीति की स्थिति को देखा. जेडीयू की ओर से हम लोग को कल प्रस्ताव मिला था कि बीजेपी हमें सरकार बनाने में समर्थन करे. उसके बाद उनके दूत भी हमलोग के पास आए फिर हमलोगों ने समर्थन करने का काम किया. बिहार में जो स्थिति उत्पन्न हुई थी. इससे लोकतंत्र शर्मसार हो रही थी.
जेडीयू को तोड़ने का काम किया जा रहा था. सरकार में रहकर लोग कह रहे थे कि जेडीयू 2024 में समाप्त हो जाएगी.
'10 लाख नौकरी को पूरा करने का काम किया जाएगा'
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए बीजेपी ने 1996 में समता पार्टी के साथ गठबंधन करने का काम किया था और लगातार एनडीए बनाकर लड़ती रही. 2005 में जंगलराज समाप्त कर सुसाशन स्थापित करने का काम किया. अभी जेडीयू सहित कई पार्टियों के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के लिए काम करेगी. बिहार को आगे बढ़ाएंगे. अधूरे सपने को पूरा करेंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एजेंडा 10 लाख नौकरी को पूरा करने का काम किया जाएगा.
बिहार को आर्थिक सशक्त करना है- सम्राट चौधरी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नोकरियां दी जाएंगी. बिहार को आर्थिक सशक्त करना है. 2024 और 25 में एनडीए को जीत मिले इसके लिए काम करना है. वहीं, आगे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को बिहार के लोग धन्यवाद दे रहे हैं. आरजेडी जिस ओर बिहार को लेकर जा रही थी उसे बीजेपी ने बचा लिया. बिहार में शासन और शांति के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है. इसको नीतीश कुमार और बीजेपी ने समझा.
ये भी पढे़ं: नीतीश कुमार की NDA में एंट्री से कहीं बिगड़ न जाए इन 4 नेताओं का हिसाब-किताब, कैसे होगी सुलह?