Bihar Lok Sabha Elections: पहले चरण के लोकसभा चुनाव में कुल चार सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बुलेट स्टाइल में रैली जारी है. एक नेता बिहार से जाता है तो दूसरे के आने के तारीख भी तय है. पीएम मोदी (PM Modi) रैली करके जा चुके हैं. फिर 16 अप्रैल को आने वाले भी हैं. बीजेपी कोशिश में जुटी है कि 400 पार वाले दावे को किसी तरह पूरा किया जाए. अब खबर है कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी बिहार आ रहे हैं.
14 को राजनाथ सिंह जमुई में करेंगे चुनाव प्रचार
दरअसल बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. बुधवार (10 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गया जिले के गुरारू में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष पर खूब हमले किए. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अब और जोर लगाने जा रही है. बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि 14 अप्रैल को 11 बजे राजनाथ सिंह जमुई पहुंचेंगे. वह एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम में चुनाव प्रचार करेंगे.
नवादा में सीएम योगी आदित्यनाथ भरेंगे हुंकार
दानिश इकबाल ने बताया कि इसके अलावा 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवादा आएंगे. सीएम योगी नवादा के अकबरपुर में उसी दिन एक रैली को संबोधित करेंगे. यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 अप्रैल को फिर से बिहार आ रहे हैं. वे गया के गांधी मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
पहले चरण में इन चार सीटों पर है चुनाव
बता दें कि पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर चुनाव होना है. इन चार लोकसभा सीटों में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा है. इनमें से नवादा और औरंगाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गया से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जमुई से एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
(इनपुट: आईएएनएस से भी)
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections 2024: CM नीतीश का चुनावी दौरा तय, I.N.D.I.A को शिकस्त देने वाला 'प्लान' तैयार