पटना: बिहार की राजनीति में 'आरजेडी सदस्यता अभियान' (Rjd Membership Campaign) की चर्चा होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी (RJD) सदस्यता अभियान के दस्तावेज में गड़बड़ी मिल रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने आरजेडी पर निशाना साधा है. निखिल आनंद ने ट्विट कर आरजेडी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सदस्यों को फोन करने पर बीजेपी के सदस्य बता रहे हैं.
आरजेडी परिवार की पार्टी है- निखिल आनंद
निखिल आनंद ने लिखा है कि 'आरजेडी के सदस्यता अभियान में फर्जी नाम-फोन नंबर दर्ज है. सुनने में आया है कि फोन करने पर कई लोग कह रहे हैं, हम तो बीजेपी के सदस्य हैं. जब राजनीति भीड़तंत्र पर आधारित हो, संगठन- सदस्यता का क्या मतलब? आरजेडी परिवार की पार्टी है जिसमें नेता तो परिवारिक विरासत के आधार पर ही तय होना है.'
आरजेडी के सदस्यता अभियान में गड़बड़ी
सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए सभी पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. वहीं, आरजेडी के सदस्यता अभियान में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सदस्यता पत्र में नाम और मोबाइल नंबर दूसरे-दूसरे लोगों का दिया गया है. सदस्यता पत्र में नाम और मोबाइल नंबर मैच नहीं कर रहा है. इससे आरजेडी की परेशानी बढ़ गई है. इसकी जांच की जिम्मा आरजेडी ने महासचिवों को सौंपी है. इस क्रम में कई जगहों से गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. इस मामले में आरजेडी अपने विधायकों से भी फीडबैक फीडबैक ले रही है. सदस्यता अभियान के तहत आरजेडी ने एक करोड़ सात लाख सदस्य बनाए गए हैं. वहीं, इस गड़बड़ी के आने के बाद बीजेपी आरजेडी पर हमलावर हो गई है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने वाली बात पर बोले RJD एमएलसी, 'डील तो BJP के नेता पाकिस्तान जाकर करते', बिरयानी खाकर आते