'उ थेथर हो गईल...', जोश से लबरेज दिलीप जायसवाल ने किसे लपेटा?
Dilip Jaiswal: दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मन दुखी है, तो कोई ना कोई बात बोलकर अपने दुख को सहला रहे हैं.
Dilip Jaiswal On Tejashwi Yadav: महाराष्ट्र और झारखंड सहित बिहार के उपचुनाव परिणाम के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था कि झारखंड के बाद अब बिहार जीतेंगे. तेजस्वी यादव के इस बयान पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने तेजस्वी यादव को थेथर बताया है.
'तेजस्वी यादव का मन दुखी है'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ नेता थेथरलॉजी का डिग्री लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कहा जाता है कि 'उ उ थेथर हो गईल'. तेजस्वी यादव का यह बयान खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली बात है. तेजस्वी यादव का मन दुखी है तो कोई ना कोई बात बोलकर अपने दुख को सहला रहे हैं.
दिलीप जायसवाल ने कहा हर कोई सामने वाले आईना में देख रहा है कि मगध और शाहाबाद की धरती पर एनडीए ने बुलंदी के साथ झंडा गाड़ा है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर आप राजनीति कर रहे हैं तो आप बोलिए लेकिन इस बात का ख्याल रखिए की सच्चाई क्या है, क्योंकि आईना में सब लोग देखते हैं.
दिलीप जायसवाल का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद आया, जहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भारत विकसित भारत जैसे मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने आज विलुप्त होती गौरैया पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत के तहत अपने आस पास साफ सुथरा वारावरण रखने की अपील की.
उपचुनाव में एनडीए को जबरदस्त जीत मिली
बता दें कि महाराष्ट्र के साथ-साथ बिहार उपचुनाव में भी एनडीए को जबरदस्त जीत मिली है, जिसके बाद उनके नेता और मंत्री काफी उत्साहित हैं, और विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर कारारा हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें आईना देखने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ेंः 'बिहार में भर रहे थे दम, अब घुटने लगा है...', उपचुनाव में जीत के बाद JDU के मंत्री का विपक्ष पर तंज