'चुनावी साल है इसलिए सजिश हो रही है', BJP के मंत्री ने बिहार में बढ़ते अपराध का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा
Neeraj Bablu: मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जंगलराज RJD के शासनकाल में था. पूरा देश यह कहता था. जिन लोगों ने बिहार को बदनाम करने का काम किया. वही लोग आज कह रहे हैं कि बिहार में जंगलराज है.

Minister Neeraj Bablu: बिहार में पुलिस पर हमले की घटना पिछले हफ्ते से काफी बढ़ गई है. इसे लेकर अब बिहार की राजनीति में काफी उबाल आ गया है. विपक्ष जहां सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं सरकार के मंत्री इसे विपक्ष की साजिशों का नतीजा बता रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि सुशासन की सरकार है और विपक्ष इसे बदनाम करने में लगा है.
मंत्री नीरज बबलू ने क्या कहा?
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा," एकाएक पुलिस वालों की हत्या, पुलिस पर हमले, बड़े अपराधी घटनाएं होना विपक्ष की साजिश है. यह विपक्ष की साजिश है कि अपराध का ग्राफ बढ़ाओ. अपराधियों को विपक्ष बुस्टअप किए हुए हैं. अपराधियों को विपक्ष आगे कर रहा है कि बिहार सरकार को बदनाम करो. चुनावी साल है."
पुलिस पर गोली चलती है तो पुलिस भी गोली चला रही है. अपराधियों के सिर को कुचला जाएगा. ये सुशासन की सरकार है. पुलिस पर गोली चलेगी तो पुलिस भी स्वतंत्र है अपराधी के सीने में गोली मारने के लिए. होली में दो तीन दिनों के अंदर ही कई जिलों में बड़ी घटनाएं हो जाना इंगित करता है कि यह विपक्ष की साजिश है.
'सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं'
मंत्री ने आगे कहा कि इसकी जांच हो रही है कि क्या विपक्ष की यह साजिश है, जिन अपराधियों को पकड़ा जा रहा है, लग रहा है कि यह सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. जंगल राज RJD के शासनकाल में था. पूरा देश यह कहता था. जिन लोगों ने बिहार को बदनाम करने का काम किया, वही लोग आज कह रही है बिहार में जंगलराज है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपी की तरह अपराधियों का एनकाउंटर होगा, योगी मॉडल यहां लागू होगा? इस पर उन्होंने कहा कि बिहार का अपना मॉडल है. यहां सुशासन बाबू नीतीश का राज है. अपराधी सिर उठाएगा तो सिर कुचल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Police: 'अपराधी दिखाएं कट्टा तो सीधे गोली चलाएं', ADG कुंदन कृष्णन का पुलिसकर्मियों को आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
