Prashant Kishor News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बीजेपी कोटे से मंत्री और पार्टी के नेता नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान आया है. सुपौल में सोमवार (06 जनवरी, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में नीरज बबलू ने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों के हित में ये गए थे आंदोलन करने, लेकिन हमको लगता है कि अपने हित में गए थे आंदोलन करने कि लोग हमको नेता माने. हम समझते हैं प्रशांत किशोर के लिए आज का दिन बड़ा है. आज से लोग उनको नेता मानेंगे. 


नीरज बबलू ने कहा, "जब तक नेता लाठी नहीं खाता है, जेल नहीं जाता है या जब तक नेता की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक जनता नेता स्वीकार नहीं करती है. हम समझते हैं कि उनके (प्रशांत किशोर) लिए बेहतर दिन है. उनको संघर्ष करना चाहिए अगर वो चाहते हैं कि हम राजनीति में जनसेवा करें, हम शुभकामना देते हैं."


नेताओं को नसीहत- 'अपना चेहरा चमकाना छोड़ दें'


सुपौल में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने यह बयान दिया. मंत्री ने आगे कहा कि छात्रों के हित में एनडीए की सरकार काम कर रही है. छात्रों को लोग बहकाना छोड़ दें. गुमराह करना छोड़ दें. नेताओं को नसीहत दी कि अपना चेहरा चमकाना छोड़ दें. अपना चेहरा चमकाने में छात्रों को हथियार ना बनाएं. प्रशांत किशोर क्या कर रहे हैं ये सब लोग देख ही रहे हैं. मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.


बता दें कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फतुहा में मेडिकल कराया इसके बाद सिविल कोर्ट में पेशी कराई गई. यहां से प्रशांत किशोर को बेल मिल गई. अब देखना होगा कि प्रशांत किशोर की ओर से आगे क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है. पटना डीएम ने गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन करने से सख्त मना कर दिया है. चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो सख्ती से निपटा जाएगा.


यह भी पढ़ें- कौन है वो दबंग IPS जिसने सुबह-सुबह प्रशांत किशोर को 'उठाया'? कांपते हैं शराब माफिया