सिवानः बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) गुरुवार को सिवान पहुंचे. सिवान-छपरा बॉर्डर पर मलमलिया के समीप उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंत्री शाहनवाज हुसैन विभिन्न कार्यक्रम को लेकर सिवान पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो वे बचते नजर आए.
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर सरकारी योजना का ठेका अपने परिजनों को देने का आरोप लगा है. सिवान के मलमलिया में शाहनवाज हुसैन से पत्रकारों ने तारकिशोर प्रसाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वे गाड़ी में बैठ गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को लेकर भी उनसे पूछा गया पर उन्होंने चुप्पी साधी रही.
यहां समझें पूरा मामला
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर सरकारी योजना का ठेका अपने परिजनों को देने का आरोप लगा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता के गृह जिला कटिहार में नल जल योजना के तहत उनके परिजनों को जो 53 करोड़ का टेंडर दिया गया, उसमें बड़ा घोटाला हुआ है. बुधवार की रात डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर बीजेपी कोटा के सभी मंत्रियों ने बैठक की. बैठक के बाद सभी एक-एक कर बाहर निकले.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को बयान दिया था कि “श्रीराम कोई जीवित और महापुरुष व्यक्ति थे, ऐसा मैं नहीं मानता, लेकिन रामायण कहानी में जो बातें बताई गई हैं, वो सीखने वाली हैं.” बता दें कि सिवान में मंत्री शाहनवाज हुसैन का विभिन्न कार्यक्रम है. वे उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा, बुनकरों का सम्मेलन, बीजेपी कार्यालय पर अभिनंदन समारोह समेत कई कार्यकम में शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में बांका के धोरैया में कल होगा मतदान, देखें क्या है तैयारी