पटनाः लोजपा के अलग होते हीं भाजपा और जेडीयू के बीच चल रही सीटों की खींच-तान अब खत्म हो गई. दो दिनों से दिल्ली में डटे भाजपा के शीर्ष नेता अब वापस बिहार लौटने लगे हैं. ये माना जा रहा है कि दोनो दलों के बीच सीटों का एडजस्मेन्ट भी हो गया. और उम्मीदवार भी तय कर लिए गए. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के कुछ नेताओं के चेहरे पर परेशानियां झलक रही थी, आज वो चेहरे सुकून से भरे दिखे. ऐसा ही हाल दिल्ली से वापस लौटे बिहार सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री प्रेम कुमार का भी था.


मंत्री प्रेम कुमार ने क्या कहा


पटना पहुंचते ही मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, सभी बातें अंतिम चरण में हैं और कल ही ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान किया जाएगा. सीट को लेकर कही कोई पेंच नही है. सब स्पष्ट है और कल ही इसकी औपचारिक घोषणा भी की जाएगी. साथ ही कल ही पीसी में एनडीए का ऐलान होगा कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. मंत्री जी ने ये भी कहा कि लोजपा एनडीए में रहे ऐसा प्रयास बीजेपी द्वारा किया गया था, लेकिन सफलता नही मिली.


चिराग पर सवालों से बचते रहे मंत्री प्रेम कुमार


लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा तेजस्वी यादव की तारीफ में दिए गए बयानों से बचते नजर आए मंत्री प्रेम कुमार और कहा कि अब वो हमारे साथ नही है. अलग चुनाव लड़ रहे हैं और हर दल को आजादी है अपनी बात कहने का अधिकार है. मंत्रीजी के बयान ने इतना तो साफ कर दिया है कि भले हीं लोजपा एनडीए से अलग हो गई है लेकिन भाजपा के नेता अब भी चिराग पर कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं.