Bihar Politics: BJP MLA अग्निमित्रा पॉल ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- वो बॉलीवुड में ही लगते हैं अच्छे
WB By-Election: बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में ही अच्छे लगते हैं. उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे, फिर बीजेपी में आए और अब टीएमसी में हैं.
![Bihar Politics: BJP MLA अग्निमित्रा पॉल ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- वो बॉलीवुड में ही लगते हैं अच्छे BJP MLA Agnimitra Paul targeted Shatrughan Sinha, said- he looks good only in Bollywood Bihar Politics: BJP MLA अग्निमित्रा पॉल ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- वो बॉलीवुड में ही लगते हैं अच्छे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/26649093dbefe0cbe9e3c6de8585adec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal By-Election 2022: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के एक-एक विधानसभा व लोकसभा और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के एक-एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सभी सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
टीएमसी ने इन दो नेताओं को दी टिकट
पार्टी ने दोनों ही सीटों पर बॉलीवुड के मशहूर चेहरों को उतारा है. आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह (Shatrughan Sinha) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को अपना उम्मीदवार बनाया है.
शत्रुघन सिन्हा बॉलीवुड में अच्छे लगते हैं। उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे फिर भाजपा में आए और अब TMC में हैं। अगर 1-2 साल में उनको कुछ अच्छा नहीं मिला तो वह कोई और दल में चले जाएंगे। आसनसोल के लोग शत्रुघन सिन्हा पर भरोसा नहीं कर सकते: अग्निमित्रा पॉल, BJP pic.twitter.com/MXzlSKUYSR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2022
बीजेपी विधायक ने कही ये बात
अब सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) विधायक अग्निमित्रा पॉल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में ही अच्छे लगते हैं. उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे फिर बीजेपी में आए और अब टीएमसी में हैं. अगर 1-2 साल में उनको कुछ अच्छा नहीं मिला तो वह कोई और दल में चले जाएंगे. आसनसोल के लोग शत्रुघन सिन्हा पर भरोसा नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)