पटना: देश में बीते कुछ सालों से समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठती रही है. खास कर बीजेपी के नेता अक्सर देश में बढ़ रहे जनसंख्या के प्रति चिंता व्यक्त कर पीएम मोदी से देश की भलाई के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करते रहे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने पीएम मोदी से कानून बनाने की अपील की है.


नीरज सिंह बबलू ने की ये मांग


बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनसंख्या कैसे बढ़ रही है, इसे देखते हुए, जनसंख्या नियंत्रण कानून को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से इस पर अमल करने का आग्रह करता हूं. यह देश के हित के लिए ही होगा.





इन नेताओं ने भी की है मांग


बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठाते रहे हैं. कई बार उनके इस मांग पर विवाद भी हुआ है. लेकिन फिर भी वो अपने स्टैंड पर कायम हैं और कानून बनाने के पक्ष में बोलते रहे हैं. वहीं, बीते दिनों राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने भी पीएम मोदी से इस बिल को लेने और अगले संसद सत्र में इसे पेश करने का आग्रह किया था.


इस बाबत उन्होंने पीएम मोदी पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनसंख्या को नियंत्रित करना समय की आवश्यकता है और भारत को आत्मानिर्भर बनाने के तरीकों में से एक इस विधेयक को कानून बनाना है.


यह भी पढ़ें -


दारोगा की हत्या पर नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कहा- अमेरिका के पार्लियामेंट पर भी हमला होता है

दारोगा की हत्या पर तेजस्वी बोले- पुलिस का एनकाउंटर कर रहे CM नीतीश तक पहुंच रखने वाले शराब माफिया