Bihar Political Crisis: BJP MLA ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु का बड़ा दावा, एक दो दिन के अंदर NDA में शामिल होंगे नीतीश, जानें क्या कहा?
Gyanendra Singh Gyanu Statement: बिहार की राजनीति में अभी भूचाल मचा हुआ है. वहीं, इस प्रकरण पर बीजेपी एमएल ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु ने बड़ा बयान दिया.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) क्या एक बार फिर पाला बदल सकते हैं और एनडीए (NDA) में शामिल हो सकते हैं इसकी कयास तो अभी से लग रहे हैं. इस बीच बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने दावा कर दिया है कि एक से दो रोज के अंदर नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो जाएंगे. बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyan) ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो हम स्वागत करेंगे. मुझे उम्मीद है कि एक से दो दिन के अंदर में वह एनडीए में शामिल हो जाएंगे. अब यह बातचीत अंतिम स्टेज में है.
'पीएम नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार को बहुत पसंद करते हैं'
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार को बहुत पसंद करते हैं. सभी मामलों में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार मिलते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने से बिहार के सभी 40 के 40 सीट हम आसानी से जीत जाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि पहले यह लग रही थी कि टक्कर तो होगी, लेकिन नीतीश कुमार आ जाते हैं तो कोई टक्कर नहीं होगी. बीजेपी के सभी नेता इस बात को लेकर खुश हैं.
दिल्ली में बीजेपी की होगी बैठक
बता दें कि बिहार की राजनीति में पटना से आ रहे बड़े बदलावों के संकेत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के बड़े रणनीतिकार अमित शाह आज रात को बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. इसी बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से बिहार प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं को नीतीश कुमार के मसले पर कोई विवादित बयान नहीं देने की हिदायत भी दी जा सकती है. इसके बाद अमित शाह या पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताजा राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी देंगे और इसके बाद ही बीजेपी नीतीश कुमार की तरफ से आए संकेतों पर कोई अंतिम फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें: 79 आउट, 78 इन के साथ बिहार में खेला होगा! बारातियों का बदलना तय, 'दूल्हा' नीतीश कुमार ही रहेंगे