Bihar News: बिहार में इन दिनों मुगल शासक औरंगजेब को लेकर राजनीतिक तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद सदस्य खालिद अनवर ने बयान दिया है कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था. इस पर बीजेपी के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खालिद अनवर की सदस्यता खत्म करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की है. गुरुवार (06 मार्च, 2025) को पत्रकारों से उन्होंने कहा कि इन लोगों को किसी से कुछ लेना-देना नहीं है. इन लोगों की मानसिकता गजवा हिंद वाली है.


बीजेपी विधायक ने कहा कि औरंगजेब एक ऐसा शासक था जिसने अपने पिता को भी कैद कर दिया था. उसने सत्ता प्राप्त करने के लिए अपने भाइयों का गला काट करके दिल्ली शहर में घुमाया था. हजारों मां-बहनों का उसके शासनकाल में रेप हुआ था. ऐसे लोगों का अगर कोई भी गुणगान करता है तो उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. बगल में पाकिस्तान है वहां चले जाएं. उस क्रूर शासक का गुणगान करने वाला कभी भी भारतीय नहीं हो सकता.


'खालिद अनवर को निलंबित किया जाना चाहिए'


हरीभूषण ठाकुर ने कहा, "हम मांग करते हैं कि वैसे लोग जो बाबर, औरंगजेब की मानसिकता के बचे हुए हैं उनको कुचल दिया जाए." उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि हमारे साथ के हों या हमारे परिवार के ही लोग क्यों न हों जो भी उस क्रूर शासक का गुणगान करता है वह किसी का नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वह विधान परिषद में हैं. उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए. उनको तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए.


बता दें कि महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी. बाद उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया. अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब निर्दयी शासक नहीं था. जब उनके बयान की आलोचना होने लगी तो उन्होंने इतिहासकारों का हवाला देते हुए माफी भी मांगी है.


यह भी पढ़ें: ‘देश की दशा और दिशा दोनों...’, औरंगजेब विवाद पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान