Haribhushan Thakur Bachaul: महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन एक सीट काफी चर्चा हो रही है. पूर्णिया लोकसभा सीट महागठबंधन में पेंच फंस रहा है. बीमा भारती इस सीट से आरजेडी के टिकट मिलने की बात कह चुकी है तो कांग्रेस नेता पप्पू यादव पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, इस प्रकरण पर बीजेपी ने पप्पू यादव को निमंत्रण दिया है. बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को कहा कि पप्पू यादव एनडीए में आ जाएं व राष्ट्रवाद की धारा को और मजबूत करें. उनके आने से एनडीए को मजबूती मिलेगी.
'प्रत्याशियों के नामांकन में एनडीए के बड़े नेता पहुंचे'
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि महागठबंधन में पप्पू यादव फंस गए हैं. आरजेडी अपने फर्जी कामों के लिए जानी जाती है. औरंगाबाद, कटिहार, पूर्णिया सीट कांग्रेस चाहती थी, लेकिन आरजेडी उन सीटों को ले ली. महागठबंधन बिखर गया है. बिना सीट बंटवारे के ही आरजेडी अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांट रही है. वहीं, एनडीए पूरी तरह एकजुट है. सीटों का बंटवारा हो गया. उम्मीदवारों का ऐलान हो गया. पहले चरण के नामांकन की आज आखिरी तिथि है. प्रत्याशियों के नामांकन में एनडीए के बड़े नेता पहुंचे थे.
पूर्णिया सीट से पप्पू यादव लड़ना चाहते हैं चुनाव
बता दें कि पूर्णिया से पप्पू यादव को कांग्रेस लड़ाना चाहती है, लेकिन आरजेडी यहां से बीमा भारती को प्रत्याशी बनायी है. सिंबल भी दे दी है. एनडीए से यहां जेडीयू से संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. इसी बीच बचाव पप्पू यादव को एनडीए में आने का निमंत्रण बचौल ने दे दिया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिहार के सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन ऐलान कर सकता है, लेकिन पूर्णिया सीट आरजेडी किसी हाल में कांग्रेस को देना नहीं चाह रही है.
ये भी पढ़ें: Hena Shahab: हिना शहाब को ओवैसी की पार्टी से मिला ऑफर, सीवान से क्या AIMIM के टिकट से लड़ेंगी चुनाव?