बिहारः BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा- 'रखवाला' ही बिकवा रहा शराब, कृषि कानून की तरह ये भी वापस ले सरकार
हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की मनमानी है. जो शराब बेचते हैं, उसने घर पुलिस नहीं जा रही है. वहीं, जो बेकसूर हैं, उनको धमकाया जाता है. इसलिए कानून को वापस लिया जाए.
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून पर विवाद जारी है. बीते दिनों कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. सख्ती के बाद भी शराबबंदी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में शराबबंदी कानून हटाने की मांग उठ रही है. इसी क्रम में सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कानून हटाने की मांग की है.
बीजेपी विधायक ने कहा, "पुलिस मिली हुई है, वो शराब बिकवा रही है. पुलिस अगर चाह ले तो पत्ता भी नहीं हिलेगा. इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिनके कार्यकाल का 15 साल कल पूरा हो रहा है, उनसे मैं ये मांग करता हूं कि जिस तरह इतना शानदार कृषि कानून, जिससे 96 प्रतिशत किसान को लाभ होने वाला था को जनदबाव में वापस लिया गया, ठीक उसी तरह शराबबंदी कानून को भी वापस लिया जाए. ये हमलोगों पर भारी पड़ रहा है."
यह भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में पुलिस ने 29 होटलों में की छापेमारी, शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार, 12 बाराती भी नशे में पकड़े गए
रक्षक बन चुके हैं भक्षक
हरिभूषण ठाकुर ने कहा, "क्षेत्र में पूरी तरह से पुलिस की मनमानी है. जो शराब बेचते हैं, उसने घर पुलिस नहीं जा रही है. वहीं, जो बेकसूर हैं, उनको धमकाया जाता है. इसलिए कानून को वापस लिया जाए. 10 लाख लोग प्रभावित हो गए हैं. हम लोगों के वोट से ही जीतते है. नीतीश कुमार को विकास पुरूष के नाम से जाना जाता है. लेकिन ये तंत्र उनको भी फेल कर रहा है. रखवाला ही चोर बना हुआ है. रक्षक ही भक्षक बना हुआ है. इसलिए कानून वापस लिया जाए और टैक्स से राज्य का विकास हो."
यह भी पढ़ें- Viral Video: सीतामढ़ी में अश्लील गानों पर युवकों ने शादी में लहराए हथियार, एक हाथ में खाने की थाली, दूसरे में बंदूक