(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan News: अपनी ही सरकार का 'सिस्टम' देख भड़के BJP MLA, बोले- नहीं सुधरी आदत तो करा देंगे ट्रांसफर, जानें पूरा मामला
जब विधायक करणजीत सिंह बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की क्लास ले रहे थे, उस वक्त क्षेत्र के सैंकड़ों लोग वहां मौजूद थे. लोगों का कहना है कि विधायक ने फटकार लगा कर सही काम किया है.
सीवान: बिहार के सीवान जिले के दुरौंधा विधानसभा से बीजेपी (BJP) विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह (Karanjeet Singh) बुधवार को अपनी ही सरकार की सिस्टम पर जमकर भड़के. जिले के सिसवन प्रखंड में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने पहुंचे नेता वहां की व्यवस्था देख पिनक गए और फिर मेले के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी को फोन लगाकर खूब खरीखोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाइये, नहीं तो ट्रांस्फर करा देंगे.
स्वास्थ्य मंत्री के करीबी हैं विधायक
बता दें कि विधायक कर्णजीत सिंह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के काफी खास माने जाते हैं. बुधवार को वे सिसवन में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे. लेकिन वहां कई तरह की दवाइयों के उपलब्ध नहीं होने की वजह से वे खफा हो गए और सिस्टम पर सवाल उठाते हुए वहां के हेल्थ मैनेजर को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार करिए. अगर सुधार नहीं हुआ तो मई में आपका ट्रांसफर गुठनी या दरौली हो जाएगा.
लोग विधायक की कर रहे तारीफ
अब विधायक के इस तरह भड़कने की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. बता दें कि जब विधायक करणजीत सिंह बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की क्लास ले रहे थे, उस वक्त दुरौंधा विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों लोग वहां मौजूद थे. लोगों का कहना है कि जब स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में व्यवस्था चाक चौबंद नहीं है तो अन्य जिलों में कैसी व्यवस्था होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में विधायक ने फटकार लगा कर सही काम किया है.
यह भी पढ़ें -