Bihar Assembly: 'छठ के बाद तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे', लड्डू फेंकने के आरोप को लेकर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने
Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा इस बार काफी हंगामेदार रहा है. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.
![Bihar Assembly: 'छठ के बाद तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे', लड्डू फेंकने के आरोप को लेकर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने BJP MLA Lakhendra Paswan and RJD MLA Mukesh Roshan statement on laddu controversy in Bihar Assembly ann Bihar Assembly: 'छठ के बाद तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे', लड्डू फेंकने के आरोप को लेकर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/b4d3fdf72a7db79a15dd1e0fab5019e91699604074095169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: विधानसभा में आरजेडी (RJD) ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक और मांझी गुरुवार को धरना पर बैठे थे. हम लोग उनके पास मिठाई लेकर गये थे. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने हम लोगों को गालियां दी और धक्का मुक्की की. इस पर बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान (Lakhendra Paswan) ने शुक्रवार को कहा कि आरजेडी (RJD) विधायक हम लोगों के पास आकर कहे कि छठ पूजा के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए हम लोग लड्डू बांट रहे हैं व जश्न मना रहे हैं. आप भी लड्डू खा लीजिए. गुस्से में मैंने लड्डू फेंक दिया. कल विधानसभा में आरक्षण संसोधन बिल पारित हुआ उसको लेकर आरजेडी विधायक लड्डू नहीं बांट रहे थे. मैंने गाली आरजेडी विधायकों को नहीं दी. नीतीश में थोड़ा भी स्वाभिमान बचा है तो इस्तीफा दें.
बीजेपी और आरजेडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप
लखेंद्र पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार महिलाओं पर विवादित बयान दिया. मांझी पर अमर्यादित टिप्पणी की. शांतिपूर्वक हम सभी बीजेपी विधायक और मांझी विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि कल विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पारित हुआ. हम सभी आरजेडी विधायक एक दूसरे को लड्डू खिलाकर विधानसभा परिसर में अभी जश्न मना रहे थे. बीजेपी विधायक व मांझी धरना पर बैठे थे. हम लोग उनके पास मिठाई लेकर गये थे. इस दौरान विधायकों ने हम लोगों को गालियां दी और धक्का मुक्की की.
नीतीश कुमार ने हमेशा दलितों का सम्मान किया- मुकेश रोशन
मुकेश रोशन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मांझी का अपमान नहीं किया. नीतीश कुमार ने हमेशा दलितों का सम्मान किया. मांझी को नीतीश मुख्यमंत्री बनाए. मांझी ने नीतीश को धोखा दिया. बीजेपी के बहकावे में वो आ गए हैं. नीतीश ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी नहीं की है. डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ठीक कहा था कि नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. तब भी नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी.
'इन सबसे बीजेपी घबरायी हुई है'
आरजेडी विधायक ने कहा कि शीतकालीन सत्र में बीजेपी जान बूझकर नहीं चलने दे रही है. जातीय गणना हुई. आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की गई. आरक्षण का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इन सबसे बीजेपी घबराई हुई है. सदन में चर्चा नहीं चाहती इसलिए हंगामा कर रही है.
ये भी पढे़ं: BJP Reaction: जीतन राम मांझी विवाद पर BJP MLA श्रेयसी सिंह का बड़ा दावा, कहा- 'नीतीश कुमार की पार्टी 2024-25 में...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)