Vaishali News: BJP MLA को उनके ही गांव में नहीं मिली एंट्री, लोगों ने गाड़ी से उतरते ही खदेड़ा, गुस्सा देख उल्टे पांव भागे नेता
बीते सप्ताह 20 वर्षीय लड़की शौच के लिए घर से निकली थी, जिसे गांव के ही दरिंदे जबरन उठाकर ले गए थे. इसके छह दिनों बाद लड़की का शव गांव के तालाब से बरामद हुआ.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिजरौली गांव में दरिंदों ने 20 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म कर, उसकी हत्या कर दी. वहीं, उसके शव को तालाब में फेंक दिया. इस घटना के सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है. पीड़ित परिजनों के घर नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी के स्थानीय विधायक लखविंदर पासवान भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. हालांकि, इस दौरान उन्हें भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. घटना के पांच दिनों बाद परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक को लोगों ने गांव में एंट्री नहीं दी. नाराज लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतरते ही खदेड़ दिया. इधर. ग्रामीणों का आक्रोश देख बीजेपी विधायक ने लौट जाने में ही भलाई समझी और कार में बैठ कर चलते बने.
विधायक ने लोगों को कहा पागल
हालांकि, इस दौरान वे नाराज लोगों पर भड़कते और उन्हें पागल कहते दिखे. साथ ही ये भी कहा कि मैं खुद भी यहीं का हूं, कहीं विदेश से नहीं आया हूं. हालांकि, ये सब सुनकर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधायक, जिन्हें उन्होंने खुद चुना था को खदेड़ दिया. इधर, पीड़ित परिवार से पहले से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी बीजेपी विधायक की क्लास लगाते दिखे.
उन्होंने बीजेपी विधायक से कहा कि घटना के इतने दिन बाद आप आए हैं, क्या आप लोग किसी भोज में थे? आप गृह मंत्री को कहें कि वे इस मामले में संज्ञान लें. अब तक उनको यहां पहुंच जाना चाहिए था. इधर, पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक लखविंदर पासवान ने पप्पू यादव से कहा कि उन्होंने मामले को लेकर जिले के एसपी से बात की है और मंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लिया है.
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि बीते सप्ताह 20 वर्षीय लड़की शौच के लिए घर से निकली थी, जिसे गांव के ही दरिंदे जबरन उठाकर ले गए थे. इसके छह दिनों बाद लड़की का शव गांव के तालाब से बरामद हुआ. इस मामले में मृतका के परिजनों ने पांच लोगों पर अपहरण, रेप और हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन, मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -