भागलपुर: जनप्रतिनिधि राजनीतिक गतिविधियों से इतर अक्सर अपने अलग-अलग रूपों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इसी क्रम में भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में वो फेरीवाले के अवतार में नजर आ रहे हैं. दुर्गा पूजा के मेले में विधायक द्वारा झालमुड़ी बेचने का वीडियो सामने आने बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.


ऑडियो हुआ था वायरल 


मालूम हो कि ललन पासवान वही बीजेपी विधायक हैं, जिनका आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. विधायक बनने के बाद से वो अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अपने पहले वेतन से भैंस खरीदने और राम मंदिर निर्माण में 51 हजार की राशि दान करने वाले बीजेपी विधायक ललन कुमार उर्फ़ ललन पासवान अब दुर्गा पूजा के मेले में मुढ़ी, भूंजा और घुघनी बेचते दिखे हैं. दुकानदार बने बीजेपी विधायक का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.



क्या है पूरा मामला? 


बताया जा रहा है कि गुरुवार को विधायक ललन पासवान दुर्गा मां के दर्शन के लिए निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री दिव्या सोरेन की मां पर पड़ी जो झालमुड़ी की दुकान चला रही थी. ऐसे में उन्हें उत्साहित करने के लिए विधायक भी दुकान में उनके साथ बैठ गए और झालमुड़ी बेचने लगे. 


इस संबंध में उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, " दुर्गा दर्शन के क्रम में अपने पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के कैरिया दुर्गा मंदिर पहुंचा, जहां बीजेपी महिला मोर्चा नंदलालपुर मंडल की महामंत्री दिव्या सोरेन की माता ताला मोय मरांडी दुर्गा पूजा पर आयोजित मेले में मुड़ी-घुघनी नास्ता की दुकान चला रही थी. उनके दुकान पर बैठकर अपने हाथों से नास्ता बनाया व बेच कर उनका उत्साहवर्धन किया. हमारा लक्ष्य अंत्योदय."


इधर, विधायक को मेले में झालमुड़ी बेचता देख खरीदने वालों की भीड़ लग गई. सभी अपने नेता से खरीदारी करने को उत्साहित दिखे.



यह भी पढ़ें -


Bihar Jobs: महिला एवं बाल विकास निगम ने 213 काउंसलर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन


Durga Puja 2021: जहानाबाद के पूजा पंडालों में अंतिम दिन उमड़ी भीड़, कई जगह कोरोना के टीका की भी थी व्यवस्था