Manoj Jha Row: 'मेरे सामने बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता...', मनोज झा पर भड़के BJP विधायक नीरज कुमार बबलू
Neeraj Kumar Bablu: बीजेपी विधायक ने कहा कि लालू यादव फिर 90 के दशक में बिहार को ले जा रहे हैं. नीरज बबलू ने कहा कि लालू यादव के इशारे पर मनोज झा ने ठाकुरों पर विवादित बयान दिया है.
![Manoj Jha Row: 'मेरे सामने बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता...', मनोज झा पर भड़के BJP विधायक नीरज कुमार बबलू BJP MLA Neeraj Kumar Bablu Got Angry on RJD Rajya Sabha MP Manoj Jha for Statement on Thakur ann Manoj Jha Row: 'मेरे सामने बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता...', मनोज झा पर भड़के BJP विधायक नीरज कुमार बबलू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/02058a73e56fce90d7793bccc5e5e1541695108404640169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) की टिप्पणी पर बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने बुधवार (27 सितंबर) को तीखी प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा की ओर से सदन में 'ठाकुर' वाली कविता सुनाने के बाद सियासत तेज हो गई है. सबसे पहले उनकी ही पार्टी के विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोला था तो अब बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मनोज झा मेरे सामने ठाकुरों पर बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता.
माफी मांगें मनोज झा: नीरज कुमार बबलू
नीरज कुमार बबलू ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि लालू यादव के इशारे पर मनोज झा ने ठाकुरों पर विवादित बयान दिया है. लालू यादव फिर 90 के दशक में बिहार को ले जा रहे हैं. 90 के दशक में लालू भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला (भूरा बाल) को साफ करने की बात करते थे, इसलिए पूरी पार्टी साफ हो गई. नीरज बबलू ने कहा कि मनोज झा माफी मांगें.
क्यों मचा है घमासान?
दरअसल महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. मनोज झा की इसी टिप्पणी को लेकर आरजेडी में भी घमासान छिड़ गया है.
विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं. चेतन आनंद ने बीते मंगलवार (26 सितंबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया कि वह मनोज झा के विचारों का विरोध करते हैं. चेतन आनंद ने यह भी कहा कि किसी एक जाति को टारगेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन है. ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चेतन आनंद ने कहा कि उन्होंने कविता के जरिए ठाकुर समाज को पूरे तरीके से विलेन के रूप में पेश किया. मनोज झा के बयान से तेजस्वी यादव के आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बनाने के कदम को झटका लगा है. मनोज झा ब्राह्मण हैं इसीलिए उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ किसी कविता का इस्तेमाल नहीं किया.
यह भी पढ़ें- Chetan Anand: मनोज झा के खिलाफ चेतन आनंद ने खोला मोर्चा तो गरमाई बिहार की सियासत, अब सामने आई BJP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)